खबर लहरिया ताजा खबरें बिहार : शौचालय बनाकर क़र्ज़ में डूबें ग्रामीण

बिहार : शौचालय बनाकर क़र्ज़ में डूबें ग्रामीण

बिहार का शिवहर जिला प्रखण्ड-तरियानी, ग्राम पंचायत विशवमभरपुर, वार्ड नंबर 11- यहां के ग्यारह लोगों ने शौचालय बनवाये हैं लेकिन उन्हें अभी तक शौचालय बनवाने में लगे पैसे नहीं मिले हैं।

ये भी देखें – वाराणसी : स्वछता अभियान के तहत सभी घरों में शौचालय बनवाने का वादा हुआ फेल

यहां के लोगों ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने क़र्ज़ लेकर शौचालय बनवाए थे जिसका प्रोत्साहन राशि उन्हें अभी तक नहीं मिली है। शौचालय नहीं था तो बरसात और बाढ़ के समय में शौच जाने के लिए सोचना पड़ता था। सरकार का भी दबाव था कि खुले में शौच नहीं करना है। यह कहा गया था कि लाभार्थी शौचालय खुद से बनवाएं और बारह हजार रूपये का लाभ उठाएं। उन लोगों ने पांच रूपये ब्याज पर 30 हज़ार रूपये लेकर के शौचालय बनवाये थे। शौचालय के पैसों के लिए उन्होंने पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक कागज़ात भी जमा करवाए। इसके बावजूद भी उन्हें सरकार द्वारा एक भी रुपया नहीं मिला।

पंचायत विश्वभरपुर की पंचायत समिति की मीणा देवी के पति रणजित सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने शौचालय बनवाये हुए हैं वो लोग शौचालय के साथ फोटो और सभी कागज़ात लगाकर उन्हें दें। वह दस्तावेज़ों को आगे बढ़ाकर शौचालय की प्रोत्साहन राशि दिलवाने का काम करेंगे।

ये भी देखें – वाराणसी: सजे-धजे सामुदायिक शौचालय के बाहर पड़े ताले

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)