जिला चित्रकूट के मानिकपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर-1, वाल्मीकि नगर क्षेत्र के लोग सालों से विकास की कमी देखते हुए आ रहे हैं। वहां पर केवल पांच हैंडपंप बने हैं लेकिन सिर्फ एक में ही पानी आता है। एक हैंडपंप से पानी भरने पर आपस में लोगों की लड़ाई हो जाती है।
ये भी देखें – ललितपुर: आवास का वादा आज भी है अधूरा
लोगों का कहना है कि इसके अलावा, यहां पर बिजली की समस्या भी है। हमारे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। यहां अधिकारी या कर्मचारी नहीं आते हैं। नाली की भी सफाई नहीं होती है, जिसका परिणाम है कि उनके क्षेत्र में गंदगी की समस्या बढ़ गई है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए दरख्वास्त भी दी है और तहसील में भी ज्ञापन दिया हुआ है।
इस बारे में चेयरपर्सन रानी ने बताया कि इस बार की बैठक में समस्याओं का हल किया जाएगा। जो भी दिक्क़ते हैं या फिर गांव में विकास नहीं है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
ये भी देखें – Ladli Behna Yojana: बहनों के साथ भैया ने किया भेदभाव? चउरा दरबार शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’