खबर लहरिया आवास ललितपुर: आवास का वादा आज भी है अधूरा

ललितपुर: आवास का वादा आज भी है अधूरा

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: जिला ललितपुर के ब्लॉक महरौनी के अंतर्गत आने वाला गांव जरिया, जहाँ पर एक समुदाय है, वंशकार समुदाय। इस समुदाय के लोग आज भी जंगलों में रहने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि वह इतनी बुरी स्थिति में रहते हैं कि कई बार उनके घर में सांप घुस जाते हैं और कई लोग तो इससे घायल भी हुए है। वैसे देखा जाए तो सरकार ने आवास को लेकर कई योजनाएं लागू की हुई है। दावा किया जाता है कि इतने गरीब परिवारों को घर मिल चुका है और भारत के लगभग सभी गांव में पक्का माकन देखने को मिल रहा है लेकिन जब उस जगह पर जाओ तो आज भी सच्चाई कुछ और ही दिखाई देती है।

ये भी देखें – चित्रकूट: सालों पहले पलायन कर चुके लोग आज भी सरकारी योजनाओं से वंचित

गांव वालों का कहना है कि पक्का माकन बनवाने के लिए प्रधान ने उनसे लगभग 10 हज़ार भी ले लिए लेकिन अभी तक यहाँ कुछ नहीं हुआ। उनका कहना है कि प्रधान ने उनसे 3 साल पहले यह पैसे लिए थे। कुछ लोग आज भी मिट्टी के घरों में रहते हैं और बरसात के मौसम में उनके घरों से पानी टपकता है।

ये भी देखें – हमीरपुर: विकास के नाम पर मिला सिर्फ उजड़ा खड़ंजा

इस मामले को लेकर जब प्रधान से जवाबदेही मांगी गई तो उन्होंने बताया कि अभी कई लोगों को आवास दिया गया है और जो लोग अभी भी बचे हुए हैं उन्हें आवास दिलवाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई बार आपदा के चलते कुछ लोगों को आवास की लिस्ट में आगे कर दिया जाता है इसलिए इस कार्य में इतनी देरी लग रही है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke