खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : बनते रिकॉर्ड और सूखते पौधे

चित्रकूट : बनते रिकॉर्ड और सूखते पौधे

जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, गांव रामनगर के लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार वृक्षारोपण करवा रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ रख-रखाव न होने की वजह से कितने पेड़ सूख गए हैं। कागजों में कहा तो जाता है की पेड़ की देखभाल के लिए मनरेगा के तहत मजदूर लगाए गये हैं लेकिन कहाँ काम हो रहा है दिखता नहीं है। हर साल नियम के अनुसार इस साल वृक्षारोपण हो रहा है।

Chitrakoot news, plantation drive by government

रामनगर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रामजी का कहना है की एक ग्राम पंचायत के पीछे पांच हजार वृक्ष लगाए गए हैं। और सरकार के लक्ष्य के हिसाब से पूरा हो रहा है। बाकी वृक्षारोपण 11 से 17 अगस्त के बीच में बचे शेष पौधे लगाये जाएंगे। वृक्ष सूखने के कई कारण हैं। प्रतिनिधि के अनुसार वृक्ष छोटे और जड़ें कटी होती हैं। कुछ अधिक तापमान के चलते सूख जाते हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke