जिला चित्रकूट, ब्लाक रामनगर, गांव रामनगर के लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार वृक्षारोपण करवा रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ रख-रखाव न होने की वजह से कितने पेड़ सूख गए हैं। कागजों में कहा तो जाता है की पेड़ की देखभाल के लिए मनरेगा के तहत मजदूर लगाए गये हैं लेकिन कहाँ काम हो रहा है दिखता नहीं है। हर साल नियम के अनुसार इस साल वृक्षारोपण हो रहा है।
रामनगर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रामजी का कहना है की एक ग्राम पंचायत के पीछे पांच हजार वृक्ष लगाए गए हैं। और सरकार के लक्ष्य के हिसाब से पूरा हो रहा है। बाकी वृक्षारोपण 11 से 17 अगस्त के बीच में बचे शेष पौधे लगाये जाएंगे। वृक्ष सूखने के कई कारण हैं। प्रतिनिधि के अनुसार वृक्ष छोटे और जड़ें कटी होती हैं। कुछ अधिक तापमान के चलते सूख जाते हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’