खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : शौचालय न होने से दूसरों के खेत में शौच करने को मज़बूर लोग

चित्रकूट : शौचालय न होने से दूसरों के खेत में शौच करने को मज़बूर लोग

चित्रकूट : ब्लॉक रामनगर, ग्राम पंचायत इटवा का पुरवा महुलीया, जिला चित्रकूट में 400 शौचालय बने हुए हैं लेकिन कोई भी शौचालय ऐसा नहीं है जिसका लोग इस्तेमाल कर सकें। शौचालय होने के बावजूद भी लोगों, महिलाओं व लड़कियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है। वहीं बारिश के महीने में बाहर शौच जाने में हमेशा खतरा भी बना रहता है।

ये भी देखें – द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति

Chitrakoot news, People forced to defecate in other' fields due to lack of toilets in the village

गाँव के प्रधान मनोज कुमार से खबर लहरिया ने समस्या के बारे में फ़ोन पर बात की। उन्होंने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए या तो खाते में पैसे जाते हैं या उनके नाम का चैक मिलता है। काफ़ी लोगों को शौचालय मिल चुका है। वहीं लिस्ट में नाम आने के बाद जिन्हें शौचालय नहीं मिला, उन्हें भी मिल जाएगा।

ये भी देखें – पटसन के रेशों से बनाये जा रहें दैनिक उपयोग के सामान 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our    premium product KL Hatke