चित्रकूट : ब्लॉक रामनगर, ग्राम पंचायत इटवा का पुरवा महुलीया, जिला चित्रकूट में 400 शौचालय बने हुए हैं लेकिन कोई भी शौचालय ऐसा नहीं है जिसका लोग इस्तेमाल कर सकें। शौचालय होने के बावजूद भी लोगों, महिलाओं व लड़कियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है। वहीं बारिश के महीने में बाहर शौच जाने में हमेशा खतरा भी बना रहता है।
ये भी देखें – द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति
गाँव के प्रधान मनोज कुमार से खबर लहरिया ने समस्या के बारे में फ़ोन पर बात की। उन्होंने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए या तो खाते में पैसे जाते हैं या उनके नाम का चैक मिलता है। काफ़ी लोगों को शौचालय मिल चुका है। वहीं लिस्ट में नाम आने के बाद जिन्हें शौचालय नहीं मिला, उन्हें भी मिल जाएगा।
ये भी देखें – पटसन के रेशों से बनाये जा रहें दैनिक उपयोग के सामान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’