चित्रकूट के मानिकपुर ब्लाक के मजरा हरिजनपुर में दलित समुदाय के लगभग चार सौ वोटर हैं। यहाँ लगभग हर घर में वायरल फीवर,पेट में इन्फेक्शन के मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच अनुसार, पानी के कारण इस तरह की बिमारियां हो रही हैं। लोगो का कहना है कि दलित बस्ती होने के कारण यहाँ विकास देरी से आता है और ऐसी बीमारियां फैलती है।
यहाँ के मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में वायरल फीवर जैसी बीमारियां फैलती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा में सभी दवाइयों की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग मिलकर सफाई करवाते है जिससे पानी इकठ्ठा न हो और बीमारियां न फैले।
ये भी देखें –
छत्तरपुर: दलित बस्ती में सड़क न होने से हर दिन रहता है जान-माल का खतरा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’