चित्रकूट जिले के रामनगर ब्लॉक के बाँधी गांव में 8 मार्च 2023, होली के दिन दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित सुनील ने बताया, जब उनकी पत्नी राशि दुकान गयी तो पीछे से प्रधान ने उनके साथ मारपीट की जिसमें उन्हें काफी चोटे आईं। उनके घर के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना को लेकर उन्होंने रायपुरा थाने में भी रिपोर्ट दर्ज़ कराई है लेकिन फ़िलहाल अभी दूसरे पक्ष को जेल नहीं भेजा गया है। कोई कार्यवाही भी नहीं हुई है।
ये भी देखें – होली या हिंसा : फागुन बहार
विपक्ष से प्रधान बच्चा के दादा का कहना है, उनकी तरफ से कोई रंजिश नहीं है। उन लोगों ने दारु पीकर मारपीट की है। हमें भी काफी चोटे आईं हैं। मामले को लेकर उनकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी जा रही है। उनके घर के चार सदस्य थाने में बंद है जिनकी ज़मानत भी नहीं हो रही है।
मामले को लेकर रायपुरा थाने के बड़े दरोगा शैलेंद्र सिंह ने बताया, होली के दौरान दारू पीकर झगड़ा किया गया है। दोनों पक्षों पर कार्यवाही की गयी है। पहले पक्ष की रिपोर्ट लिख ली गयी है। चार लोगों के नाम एफआईआर दर्ज़ है। उनका चालान करके भेजा जाएगा। आगे की कार्यवाही के लिए जांच चल रही है।
ये भी देखें – भोजपुरी पंच तड़का शो में सुनिए होली के टॉप 5 गाने
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’