जिला चित्रकूट, ब्लॉक रामनगर गाँव पियरिया के कई किसान फसल बर्बाद होने की वजह से चिंतित हैं। यूं तो हर साल सिंचाई विभाग नहरों में पानी छोड़ता है लेकिन इस बार नहरों में पानी छोड़ने से किसानों की फसलें नष्ट हो गयी हैं।
किसानों ने कहा कि जो उन्होंने बुआई की थी, वह नहर के पानी के आने से चौपट हो गयी जिसकी वजह से उन्होंने गेहूं की दोबारा बुआई की। राम नरेश नाम के किसान ने बताया कि उनकी सात बीघा खेती बर्बाद हो गयी है। उन्होंने चना व गेहूं बोया था। सब जगह खेत में पानी ही पानी दिख रहा है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष ने कहा कि वह समस्या की जांच करेंगे।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’