चित्रकूट जिले में 14 मई शुक्रवार के दिन जिला जेल रगौली में गैंगवार होने का मामले सामने आया है। जेल में क़ैदीयो के बीच फायरिंग हुई। जिला जेल में शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे हुए गैंगवार में शातिर शॉर्प शूटर अंशु दीक्षित ने कैराना पलायन के मुख्य आरोपित मुकीम काला और पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के खास मेराज अली की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों से हुई मुठभेड़ में अंशू भी मारा गया था।
देर शाम पुलिस अधिकारीयों की जांच पूरी होने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया था। इसके साथ पुलिस ने तीनों शातिर अपराधियों के घरवालों को भी सूचना भिजवा दी थी। इसके बाद रात में ही मेराज अली के परिजन चित्रकूट शव लेने आ गए थे। देर रात पोस्टमार्टम के बाद मेराज का शव पुलिस ने स्वजन के हवाले कर दिया था, जिसके बाद वह चले गए थे। मुकीम, मेराजुद्दीन और अंशु के शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय चिकित्सक पैनल ने किया है। जानकारी के लिए बता दें,जब कैदियों के बीच गोली चलने की खबर सामने आयी तब आईजी के सत्य नारायण, एसपी अंकित मित्तल और डीएम शुभ्रांत शुक्ल टीम गठित कर मौके पहुंचे थे।
पूरी घटना को लेकर मृत मुकीम की माँ मीना का कहना है कि उनके बेटे को फंसाया गया था। वह आरोपी नहीं था। पुलिस ने उस पर झूठे आरोप लगाकर सहारनपुर जेल में हाज़िर था। उसे रगौली जेल में आये हुए एक हफ्ते ही हुए थे। पुलिस ने ही सुबह की ईद की नमाज़ पढ़ते हुए एनकाउंटर करके उसे मारा है।
डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि वह मजिस्ट्रेटी जांच करवा रहे हैं। आपको बता दें कि मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। वहीं पुलिस कार्यवाही में अंशुल दीक्षित भी मारा गया। जानकारी के अनुसार मृतक बंदी कुछ दिनों पहले बाहरी जेल से यहां शिफ्ट हुआ था। बता दें कि मुकीम पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसे 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
कर्वी के सीओ शीतला प्रसाद पाण्डेय का कहना है कि जेल में हुई वारदात मे तीन कैदियों की मौत हुई है। जिसकी सूचना कल ही यानी घटना के दिन ही तीनो के परिजनों को दे दी गई थी। जिसमें मेराज के परिवार वाले कल ही आ गये थे। मेराज का पोस्टमॉर्टम कल ही तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया था। विडिओग्राफी के ज़रिए मुबीन के परिवार से लोग आज आए हैं। मुबीन का पोस्टमॉर्टम हो गया है। उसके परिवार वालो को शव सौप दिया जाएगा। अंशू के परिवार वाले आ रहे हैं। उसका पोस्टमॉर्टम अभी हो रहा है। उसके परिवार के आने पर उसका शव उनके हवाले कर दिया जाएगा।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।