जिला चित्रकूट, ब्लॉक मानिकपुर, गांव डोडामाफी, छेरिहा खुर्द, निहीचरैया, मऊ गुर्दरी यहाँ बदमाशों का आतंक ख़त्म होने लगा। यहाँ के लोगों का कहना कि पहले जब बदमाश का आतंक रहा तब लोग न जंगल जा पाते रहे न गांव में कुछ विकास हो रहा था। एक बार छेरिहा खुर्द के लोग जंगल चारा काटने गये वहां ग्यारह लोगों को बदमाश बहुत मारे थे। इसी तरह सड़क या पुलिया कुछ भी विकास का काम नहीं करवा पाते थे। जब काम लगता रहा तभी ठेकेदार को पकड़ ले जाते थे और पैसा की मांग करते थे। इस कारण से कोई काम नहीं करवाते रहे। अब लोग आजाद हैं अकेले ही जंगल चले आते हैं। हर जगह जंगल जंगल पाइप लाइन सड़क पुलिया में काम लगा है कोई दिक्कत नहीं है। अब जंगल क्षेत्र के लोग खुश है।
ये भी देखें :
चित्रकूट एस पी धवल जयसवाल का कहना है कि मानिकपुर क्षेत्र में हमारी पुलिस प्रसाशन इसके लिए सक्रीय है। ग्रामीण से बराबर पूछताछ करने जाते हैं उनको कोई दिक्कत तो नहीं है। अगर दिक्कत आती है तो उनका समाधान किया जाता है।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)