खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: जामा मस्जिद में पांच जोड़ो का हुआ सामूहिक निकाह

चित्रकूट: जामा मस्जिद में पांच जोड़ो का हुआ सामूहिक निकाह

जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी मुहल्ले चित्रगुप्त चौराहे मजीदी 10-12-2019का मुस्लिम समुदाय की लड़की की शादी कमेटी द्वारा कराया गया और सामूहिक निकाह में दहेज के रूप में लड़की को एक सिलाई मशीन और एक जोड़ा कपड़ा और कुरान पढ़ने के लिए लड़का को 25 हजार नगदी लिफाफा में दी गई

जो कमेटी के रज्जन मुस्तफा है कि हमारी यह संस्था कई सालों से चल रही है 2012 से हम यह संस्था का चालू किए हैं और अलग-अलग जिलों में जाकर सामूहिक निकाह करवाते हैं

क्योंकि जो हिंदू मुस्लिम में शादी में 7 श्लोक सहित होते हैं और अच्छे से शादी भी हुई है इस शादी में संपत पाल और चेयरमैन कई अधिकारी और नेता भी शामिल हुए और जोड़ा शादी के आए थे

अलग अलग से एक इलाहाबाद से एक पोल बताइए से खंडेला से दोनों एक मन से इन लोगों को जो हमारी कमेटी तय करते हैं हम लोग देते हैं और चलता शादी करवा चुके हैं इससे हम बहुत खुशी होती है

कि जो गरीब घर की लड़कियां हैं उनके मां-बाप दहेज नहीं दे पाते दहेज के रूप में चुप मांगा जाता है

और और फिजूल के खर्चे भी बहुत होता है क्योंकि पहले से करार करते हैं कि इतने हम बारात लाएंगे तो गरीब घर की शादी के लिए बैठे रहती है
बुंदेलखंडी शादी और बुंदेलखंड अलग राज्य जैसी बड़ी ख़बरों पर आपके कमेंट का एडिटर ने दिया जवाब

और उनकी शादी नहीं हो पाती इस कारण से हम लोग यह शादी का कार्यक्रम शुरू किए और गरीब घर की लड़कियों की शादी कराते है

और अपनी जिम्मेदारी लेते जब शादी होती है तो 2 लोग गवाही होते हैं कि कुछ भी लड़की का हुआ तो उनके जिम्मेदार होंगे

क्योंकि यह कानूनी कार्रवाई भी होती है फॉर्म भरा जाता है फॉर्म भरने में आधार कार्ड लड़की और उनके मां-बाप का लगता है

हम इसे शादी है से बहुत खुश हैं और ऐसे हमारी संस्था चली जैसे सरकारी होगी या मोदी ने चलाया है कि सामूहिक विवाह लोगों की मदद करके की जाए

हिन्दू में भी और मुस्लिम नहीं होने लगी क्योंकि यह भेदभाव और दहेज का मत भाव मिट जाए लोग दहेज के लोग में लड़कियों को दिन हत्या करते हैं

और मार डालते दहेज ना देने पर इस शादी में लगभग 2000 लोग आये थे सभी लोग बहुत खुश हुए है और शादी सम्पन्न हुई बहुत धूमधाम से