खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: किसानों की मांग, गाँव में बने स्थायी गौशाला

चित्रकूट: किसानों की मांग, गाँव में बने स्थायी गौशाला

जिला चित्रकूट, ब्लॉक रामनगर, गावा बांधीl यहाँ स्थायी गौशाला नहीं बनने से किसान बहुत निराश उनका कहना है की खेत में बुवाई शुरू हो गई है l किसान धान लगा रहा है l ज्वार बाजरा, मक्का की फसल खेतों में कड़ी है लेकिन फसल बच नहीं रही है l अन्ना जानवर फसलों का नुकसान कर दे रहे हैं l अगर गाँव में स्थायी गौशाला बन जाए तो किसानों की फसल बच जायेगी l

किसानों ने बताया कि पूर्व प्रधान ने अपनी जमीं में अस्थायी गौशाला बनवाई थी अब उनका कार्यकाल ख़तम हो गया ठो गौशाला हटा दी गई l जानवर फिर से खुले में घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं l

इस मामले में वर्तमान प्रधान ने बताया है की जो अस्थायी गौशाला बनी थी उसे दूसरी जगह बनवाई जा रही है भूसा की व्यवस्था हैl ब्लॉक से पैसे मिलते ही काम पूरा कराया जाएगा l रामनगर ब्लाक के वीडियो का कहना है की अब किसानों के खेतों में फसल लग रही है तो एक हप्ते के अनादर गौशाला बनवाई जायेगी l

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।