जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव गोइया खुर्द मजरा पतेरी यहा सप्लाई नल का पानी टोटी में 14 जनवरी से नही आया इस कारण से लोग पानी पीने के लाने पांच सौ लोग परेशान है
यदि जल न होता तो सृष्टि का निर्माण सम्भव न होता। यही कारण है कि यह एक ऐसा प्राकृतिक संसाधन है जिसका कोई मोल नहीं है जीवन के लिये जल की महत्ता को इसी से समझा जा सकता है कि बड़ी-बड़ी सभ्यताएँ नदियों के तट पर ही विकसित हुई और अधिकांश प्राचीन नगर नदियों के तट पर ही बसे। जल की उपादेयता को ध्यान में रखकर यह अत्यन्त आवश्यक है कि हम न सिर्फ जल का संरक्षण करें बल्कि उसे प्रदूषित होने से भी बचायें। इस सम्बन्ध में भारत के जल संरक्षण की एक समृद्ध परम्परा रही है और जीवन के बनाये रखने वाले कारक के रूप में हमारे वेद-शास्त्र जल की महिमा से भरे पड़े हैं।पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान
लेकिन इसी पानी के लिए लोगों को काम छोड़ कर पानी के लिए लम्बी लाइन लगनी पड़ती है
पानी की समस्या से ग्रस्त एक आदमी से रिपोर्टर ने बात की उसने बताया मजदूर आदमी है सुबह पानी भरने के लिए हैण्डपम्प मे भीड लगती है लोगो को काम करने के लिए लेट हो और बच्चो को स्कूल जाने मे लेट हो जाता है कुछ घर पे सब्जी लगाये है पूरा सूख गया है
जल निगम के तरफ से हर घर मे कनेक्शन हुआ है पर इन टोटी में पानी नही मिलता यदि बिल आयेगा तो हम लोग नही देंगे
जब बराबर पानी नही मिलता तो क्या फायदा है बरगढ़ मोड जलनिगम पम्प आपरेटर फूल सिंह का कहना है की जमुना पूरब पताई के पास पाइप फाट गया था इस कारण से पानी नही आ रहा था थोडा सा बन गया था फिर बाद मे पाइप फट गया जब बन जायेगा तो पानी हर गांव मे छोडा जायेगा |