खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: आंगनबाड़ी केंद्र में समय पर नहीं मिल रहा पोषाहार

चित्रकूट: आंगनबाड़ी केंद्र में समय पर नहीं मिल रहा पोषाहार

जिला चित्रकूट के ब्लॉक के गाँव खण्डेहा के मजरा अरखन का डेरा में कई महिलाओं ने हाल ही में ये शिकायत करी है कि उन्हें समय पर आंगनवाड़ी केंद्र से पोषाहार नहीं मिलता है। इन महिलाओं की मानें तो 8 महीने पहले गाँव में पोषाहार बांटा गया था लेकिन उसके बाद से न ही आंगनवाड़ी केंद्र से कोई आया है और न ही उन्हें पोषाहार लेने के लिए सूचित किया गया है।

ये भी देखें – LIVE पन्ना: आंगनबाड़ी का समय नहीं निश्चित! लोगों को समय से नहीं मिलता पोषाहार

कई महिलाओं ने हमें बताया कि उनके बच्चों का कभी वज़न भी नहीं किया जाता है और कई बार जब महिलाएं खुद ही बच्चे के कुपोषित होने की बात आंगनवाड़ी में बताती हैं, तो उसके बाद उन्हें उपयुक्त राशन दिया जाता है। इन महिलाओं का कहना है कि पिछले एक साल से सिर्फ एक दो बार ही आंगनवाड़ी केंद्र खुला होगा, वार्ना वहां हमेशा ताला ही लटका रहता है। गाँव के बच्चे न ही घरों में पढ़ पाते हैं और केंद्र बंद होने के कारण वो वहां जाकर पढ़ने में भी असक्षम हैं।

पोषाहार के नाम पर इन्हें सिर्फ दूध और डालें दे दी जाती हैं और फिर इन्हें महीनों अगले पोषाहार के लिए इंतज़ार करना पड़ता है। गाँव में बसे परिवार आर्थिक तंगी के कारण खुद भी अपने बच्चों का अच्छे से भरण-पोषण नहीं कर पाते। ये लोग चाहते हैं कि इन्हें सही समय पर पोषाहार वितरित किया जाए ताकि इनके बच्चों को पोषण मिल सके।

मऊ ब्लॉक बाल विकास परियोजना अधिकारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि जिन गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सही समय पर पोषाहार नहीं मिल पा रहा है, उन्हें विभाग में आकर शिकायत करनी चाहिए।

ये भी देखें – कॉलोनी में बनी आंगनबाड़ी, कॉलोनी के बच्चों के लिए नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)