दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बुधवार,30 मार्च दोपहर हमले की खबर सामने आई थी। जिसके बाद आज आप पार्टी के समर्थकों द्वारा हमले की निंदा करते हुए चित्रकूट जिले में धरना प्रदर्शन किया गया है।
ये भी देखें – जब जीत दिलाने में महिलाओं का अहम रोल तो मंत्रिमंडल में उनकी संख्या कम क्यों?
आपको बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को बीजेपी की साजिश करार देते हुए बताया कि के अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। सिसोदिया के अनुसार गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़े गए हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गुंडों की मदद का भी आरोप लगाया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे और बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई।