छतरपुर जिले के गाँव कदमा के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर जिला एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। जहां पर लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। इन लोगों का आरोप है कि उनके गांव में कुछ लोग इन लोगों को बहुत दिनों से परेशान कर रहे हैं। इनका बेटा छतरपुर जिले में पढ़ाई करता है। जब वह अपने गांव जाता है तो वह लोग इन लोगों को परेशान करने लगते हैं।
लड़के का आरोप है कि जब वह छतरपुर से अपने गांव जाता है तो उसको झूठे केस में फंसा देते हैं और यह कहते हैं कि तुमने हमारी फेसबुक पर वीडियो वायरल की है। वहीं लड़के का कहना है कि अगर उसे फेसबुक पर फोटो वायरल की होती तो उसके फेसबुक पर डली होती।
ये भी देखें – बांदा: सबरी जल प्रपात में डूबने से 3 बच्चों के मौत का मामला आया सामने
यह लोग एसपी सर से निवेदन करने आए हैं कि अगर उनकी गलती हो तो उन्हें सजा दी जाए नहीं तो जो लोग उन्हें फालतू में फंसा रहे हैं और धमका रहे हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए।
रति बाई का कहना है कि यह लोग उन्हें बहुत दिनों से परेशान कर रहे हैं। वह जगह-जगह जाकर रिपोर्ट लिखवा चुकी हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए आज वह जिला कलेक्ट्रेट में आए हैं ताकि यहां पर उनकी सुनवाई हो जाए।
जब हमने इस बारे में छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा से बात की तो उन्होंने ऑफ कैमरे में बताया है कि पहले इन लोगों की जांच पड़ताल की जाएगी। दोनों परिवारों में से जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)