छतरपुर जिले के ग्राम खौंप के प्राथमिक विद्यालय में पीने के पानी को लेकर काफी समस्या हो रहीं हैं। वहाँ के छात्रों से बातचीत में मालूम हुआ कि उनके विद्यालय में 2- 2 हैंडपंप हैं लेकिन एक हैंडपंप काफी समय से ख़राब है और एक जो हैंडपंप है उसमें से ज़ंग भरा पानी निकलता है। छात्रों को पानी पीने के लिए बॉउन्ड्री के दूसरी तरफ जाना पड़ता है। इससे उनका काफी समय बर्बाद होता हैं। वैसे तो कुछ छात्र घर से बोतल में पानी लेकर आते हैं लेकिन वह भी ख़त्म हो जाता है।
ये भी देखें – कर्ज़ लेकर खेत में लगाया ट्यूबवेल, नहीं निकला पानी तो लगा ली फांसी : मृतक किसान के परिवार का आरोप
वहाँ की अध्यापिका से बातचीत में पता चला कि पिछले साल समर सीवर के लिए जल विभाग से कर्मचारी आए थे। उन्होंने कहा कि यह हैंडपंप खराब हो चुका है लेकिन इसे भी किसी ने ठीक नहीं करवाया इसलिए बच्चों को पानी पीने के लिए बॉउन्ड्री पार करके दूसरी तरफ जाना पड़ रहा है। इन सब की माँग यही है कि हैंडपंप को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि बच्चों को पानी पीने के लिए ज्यादा कष्ट न उठाना पड़े ।
वहाँ के प्रधान से जब हमने फ़ोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं थी। अब वह एक-दो दिन के अंदर ही जल विभाग वालों को विद्यालय भेजेंगे और हैंडपंप ठीक करवाएंगे।
ये भी देखें – पानी की आम समस्या को नहीं सुलझा पा रही नमामि गंगे, जल जीवन मिशन जैसी बड़ी परियोजनाएं
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’