खबर लहरिया जिला छतरपुर : पूरे गांव में एक हैंडपंप, वो भी टूटा जो देता है ज़ंग भरा पानी

छतरपुर : पूरे गांव में एक हैंडपंप, वो भी टूटा जो देता है ज़ंग भरा पानी

छतरपुर जिले के मोरवा गांव में 600 की आबादी की दलित बस्ती में एक हैंडपंप लगा है जिसकी टोटी और हत्था कई माह से टूटा पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी टूटी हुई टोटी से वह लोग पानी भरते हैं जिससे जंग भरा पानी निकलता है। काफी बार शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

Chhatarpur news, only One hand pump in the whole village, that too broken which gives rusty water

                                                                                      गांव में एक ही हैंडपंप होने की वजह से लोग जंग भरा पानी पीने को मज़बूर हैं

ये भी देखें – बिहार : आर्सेनिक युक्त पानी पीने से लोगों में बढ़ रहा कैंसर का खतरा

गांव भर में एक ही हैंडपंप है और वह भी टूटा पड़ा हुआ है। महिलाएं सुबह से नंबर लगाती हैं तब जाकर पानी मिलता है। अधिकारी से मांग करने जाते हैं तो कहते हैं, हो जाएगा लेकिन जब से इसी तरह पड़ा हुआ है।

जब इस बारे में जिला छतरपुर के कार्यपालन अधिकारी संजय कुर्रे से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम को भिजवा देता हूं और वहां पर जो टूटा है उसको मैं नया डलवा दूंगा।

ये भी देखें – छुआछूत का दंश : दूर रहो, जब तक पानी न भर लें नल पर मत आना

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke