जिला छतरपुर में स्थित पांच मंज़िला जिला चिकित्सालय का निर्माण 5 साल पहले हुआ था। जिले के आस-पास के सभी ग्रामीण इलाकों के लोग यहां आकर अपना इलाज करवाते हैं लेकिन यहां पानी की सुविधा नहीं है। अगर है भी तो नीचे ग्राउंड पर है जिससे मरीजों को काफी दिक्कत होती है।
जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था है। इसके अलावा कई मरीज बिना बैड भी एडमिट होते हैं। देखा जाए तो रोज लगभग यहां 500-600 लोग एडमिट होते हैं जिनके लिए पानी पीने की व्यवस्था सिर्फ एक ही जगह पर है। जब भी किसी मरीज को पानी की आवश्यकता होती है तो उन्हें ग्राउंड फ्लोर तक आना पड़ता है।
ये भी देखें- यूपी के ग्रामीण अस्पतालों की हालत दयनीय, वहीं टॉप-10 अस्पतालों में यूपी आगे, कैसे? | राजनीति,रस-राय
किसी मरीज के साथ कोई नहीं होता या कोई बुजुर्ग होते हैं तो उन्हें और भी ज़्यादा दिक्कत होती है। मरीजों के साथ-साथ यहां स्टाफ के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। सभी स्टाफ अपना पर्सनल पानी मंगवाए या तो फिर अपने घरों से पानी लेकर आते हैं।
इस बारे में जब चिकित्सालय अधिकारी डॉक्टर लखन तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी पानी की व्यवस्था करवा दी जाएगी।
ये भी देखें – अयोध्या के जिला अस्पताल में सुविधा न होने के कारण तड़प रहें लावारिस मरीज
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’