खबर लहरिया जिला अयोध्या के जिला अस्पताल में सुविधा न होने के कारण तड़प रहें लावारिस मरीज

अयोध्या के जिला अस्पताल में सुविधा न होने के कारण तड़प रहें लावारिस मरीज

अयोध्या जिले के जिला अस्पताल के लावारिस वार्ड में मरीज़ों की देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। डॉक्टरों द्वारा मरीज़ों के वार्ड में यह कहकर चेकउप के लिए नहीं जाया जाता कि लावारिस वार्ड बेहद गंदा है। उनका दम घुटता है। ऐसे में इलाज नहीं हो पायेगा। वहीं डॉक्टर की यह बात खुद में ही यह दिखाने के लिए काफी है कि अस्पताल में मरीज़ों के लिए सही प्रकार की व्यवस्था नहीं है।

ये भी देखें – मुजफ्फरपुर : उद्घाटन से पहले ही टूट गई सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग

Ayodhya news, Negligence in the care of patients of unclaimed ward in the district hospital

                                               अयोध्या जिले का जिला अस्पताल

अस्पताल के मरीज़ो ने बताया कि सुनील बाबू (लावारिस वार्ड सेवक) नाम के व्यक्ति ही उनका ध्यान रखते हैं। उन्हें दवा और खाना देते हैं और वार्ड का दिन में कई बार चक्कर भी लगाते हैं।

Ayodhya news, Negligence in the care of patients of unclaimed ward in the district hospital

मरीज़ों ने कहा कि रामभूमि होने के बावजूद भी मरीज़ों के बारे में कोई नहीं सोचता। हर महीने यहां मुख्यमंत्री आते हैं पर कभी मरीज़ों से मिलने नहीं आते। उनका कहना है कि सरकार को लावारिस लोगों के लिए व्यवस्थस करनी चाहिए।

ये भी देखें – बाँदा : अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज़ों को हो रही परेशानी

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke