घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि कार आमने-सामने से तेज रफ़्तार में चली आ रही थी। दोनों कारों का बैलेंस बिगड़ा और दोनों की आपस में टक्कर हो गई।
छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा में दो कारों की आपस में हुई भिड़ंत की वजह से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। हादसा गढ़ी मलहरा से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर कानपुर मार्ग पर आज 3 अप्रैल की सुबह को लगभग 9 बजे हुआ।
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि कार आमने-सामने से तेज रफ़्तार में चली आ रही थी। दोनों कारों का बैलेंस बिगड़ा और दोनों की आपस में टक्कर हो गई। इस बीच एक कार खाई में गिर कर पलट गई व 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसमें 1 पुरुष व 2 महिलाएं थीं।
ये भी देखें – बिहार में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की स्थिति अब सामान्य, हिन्दू पलायन की अफवाह को भी पुलिस ने बताया झूठा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की बात
खबर लहरिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब आस-पास के लोगों ने देखा कि कार खाई में गिर गई है तो वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने बताया कि इतना भयानक एक्सीडेंट है कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने 100 नंबर पर तुरंत फोन लगाया। आधे घंटे बाद थाना गढ़ी मलहरा से पुलिस आई और पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने पाया कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद पुलिस ने मृतकों की शव को बाहर निकाला।
घायलों को छतरपुर जिले के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं इसके बाद मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मामले की जांच ज़ारी – पुलिस
थाना गढ़ी मलहरा के एसआई शैलेंद्र सिंह ने खबर लहरिया बताया, ‘मुझे सुबह 9:00 बजे फोन आया कि कानपुर मार्ग पर एक एक्सीडेंट हो गया है तो हम लोग तत्काल आए। मैंने देखा कि यहां पर एक कार खाई में गिरी हुई थी और एक ऊपर खड़ी हुई थी। भिड़ंत से दोनों कार बुरी तरह टूट चुकी थी जिसमें 2 महिलाओं की और एक पुरुष की भी मौत हो चुकी है। दूसरी कार में कई लोग घायल हैं जिनको मैंने डायल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया। जिन लोगों की मौत हो चुकी है उन्हें पीएम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।”
इस खबर की रिपोर्टिंग व लेख अलीमा द्वारा, व इसका संपादन संध्या द्वारा किया गया है।
ये भी देखें – रामपुर में लगा दुनिया का सबसे बड़ा ‘रामपुरिया चाकू’
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’