खबर लहरिया Blog बिहार में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की स्थिति अब सामान्य, हिन्दू पलायन की अफवाह को भी पुलिस ने बताया झूठा

बिहार में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा की स्थिति अब सामान्य, हिन्दू पलायन की अफवाह को भी पुलिस ने बताया झूठा

बिहार शरीफ, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने एएनआई को बताया,”शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं।

सासाराम में हुई हिंसक झड़प के बाद घटनास्थल पर तैनात पुलिस ( फोटो – सोशल मीडिया)

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम व नालंदा में रामनवमी के अवसर पर शुरू हुई हिंसा, धार्मिक हिंसा के रूप में परिवर्तित होती दिखी। बिहार शरीफ, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने एएनआई को बताया,”शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हमने 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।”

 

बम विस्फोट अफवाह है – बिहार पुलिस

रोहतास जिले के सासाराम में सोमवार, 3 अप्रैल को तेज आवाज़ सुनाई दी। एसएचओ संतोष कुमार ने कहा, “हमें तेज आवाज के बारे में पता चला जो स्थानीय लोगों ने सुनी थी। जब हम मौके पर गए तो हमने पाया कि यह आवाज एक पटाखे से संबंधित थी। इसके अलावा और कुछ नहीं है।” – एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया।

बिहार पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए स्पष्ट किया कि,”आज दि०03.04.23 को प्रातः करीब 05:00 बजे सासाराम नगर थाना से करीब 03 कि०मी० पूरब-दक्षिण बस्ती मोड़ से 50 मी० अन्दर मोची टोला स्थित मन्नौवर राईन के घर की बाहरी दीवार पर किसी अज्ञात द्वारा पटाखा फोड़ा गया, जिससे वहाँ उपस्थित लोगों में बम विस्फोट होने का अफवाह फैल गया।”

आगे बताया गया कि “सूचना मिलने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा मामले की छानबीन की गयी है। घटनास्थल से सटे बस्ती मोड़ पर स्टैटिक बल एवं पदाधिकारी तैनात हैं। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पटाखा फोड़ने वाले शरारती तत्व की पहचान करने की दिशा में अग्रतर कारवाई की जा रही है।”

 

बिहार शरीफ मामले में 77 लोग गिरफ्तार

जिले में हुई घटना को लेकर बिहार पुलिस ने 2 अप्रैल को ट्वीट करते हुए लिखा था कि नालंदा के बिहार शरीफ में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। इसके साथ ही हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ़्तारी की जा रही है। बिहार पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में बल व दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है व साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।

 

यह है मामला

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार, 31 मार्च को नालंदा के बिहारशरीफ में दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जबकि रोहतास जिले के सासाराम शहर में एक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए।

पुलिस ने उन खबरों व अफवाहों को भी खारिज किया कि सासाराम के कुछ निवासी तनाव के बीच क्षेत्र छोड़कर जा रहे हैं। रोहतास पुलिस ने इन खबरों को “पूरी तरह निराधार और बेतुका” बताते हुए लोगों से “ऐसी किसी भी अफवाह” पर ध्यान न देने का आग्रह किया।

बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा था कि हिंसा के बाद हिन्दू परिवार डर की वजह से क्षेत्र छोड़कर पलायन कर रहे थे।

यह घटना स्वाभाविक नहीं – बिहार सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा ‘गड़बड़’ (शरारत) करने के कारण राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है।

आगे कहा, “सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी उत्सव के दौरान सांप्रदायिक तनाव परेशान करने वाला है। इस तरह की घटनाएं इलाके में पहली बार हुई हैं। यह स्वाभाविक नहीं है।”

फ़िलहाल, रिपोर्ट्स यही कह रही हैं कि अभी घटनास्थल की स्थिति काबू में है। धीरे-धीरे चीज़ों को सामान्य रूप में लाया जा रहा है।

ये भी देखें – क्या है नगर निकाय चुनाव? देखें राजनीति रस, राय | UP Nikay Chunav 2023

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke