सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने निर्देश दिया है कि जो भी नल खुला छोड़ेगा उसका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
छतरपुर। नगरीय क्षेत्र में नल खुला छोड़ने वाले लोगों पर अब नगर पालिका कार्यवाही करेगी। गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका द्वारा पानी की समस्या से निजात पाने के लिए हर घर में पानी पहुँचाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।
यह भी देखा गया कि जिन घरों ने पानी का कनेक्शन हो चुका है व उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है, वह लोग पानी भरने के बाद नल खुला छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से न जाने कितने ही लीटर पानी नालियों में बह जाता है व लोगों को पानी नहीं मिल पाता। जो लोग पानी बर्बाद कर रहे थे उनकी शिकायत मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा नगर पालिका को की गयी। जिसके बाद उन लोगों पर कार्यवाही की गयी।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : यूपी जल योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीण क्षेत्र
जिला प्रशासन ने पानी बर्बादी के खिलाफ उठाये कड़े कदम
कई जगहों पर नल खुला छोड़ने व पानी बर्बाद करने की खबर जिला प्रशासन को मिली। ऐसे में जिला कलेक्टर एवं प्रशासक संदीप जीआर व सीएमओ ने 4 अप्रैल 2022 को कुछ मोहल्लों का दौरा किया। दौरे के दौरान सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने दोपहर के समय टौरिया मोहल्ला, लड़याना मोहल्ला और पुराना इलाहाबाद बैंक आदि के कुछ घरों के नल खुले पाए। जिसके बाद उन घरों के पानी का कनेक्शन सीएमओ के निर्देश पर कटवा दिया गया।
ये भी देखें – यूपी : जल जीवन मिशन योजना के बाद भी पानी की समस्या बरकरार
नगर पालिका ने काटे 20 कनेक्शन
सीएमओ ने अमृत जल परियोजना एवं उनकी टीम के साथ बाइक व पैदल घूमकर लोगों से नल खुला न रखने की गुज़ारिश की। इसके साथ ही अमृत जल परियोजना के ठेकेदार ने नल खुला पाये जाने पर अभी तक 20 लोगों के कनेक्शन कटवा दिये हैं। नगर पालिका को यह निर्देश दिया गया है कि अगले 2 सालों तक वह उन घरों को पानी का कनेक्शन न दें।
काम में बाधा डालने वालों पर होगी एफआईआर
सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि खुले नल पाए जाने पर नगर पालिका द्वारा लोगो के कनेक्शन काटे जाएंगे। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति द्वारा कर्मचारियों से किसी भी प्रकार की बहस या कनेक्शन काटने के दौरान कोई बाधा उतपन्न की जाती है तो उनके खिलाफ एफआईआर की जायेगी।
ये भी देखें – वाराणसी : गंदा पानी पीने को मज़बूर ग्रामीण
जानें क्या है लोगों का कहना
जिन लोगों के पानी के कनेक्शन काटे गए हमने उन लोगों से भी बात की। लोगों का कहना था कि उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं तो अब वह पानी कहाँ से भरेंगे। लोगों ने कहा कि अब वह नल खुला नहीं छोड़ेंगे बस कनेक्शन लग जाये।
लोगों की मानें तो नगर पालिका के अधिकारी उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं है। वहीं प्रशासन का यह कहना है कि जब तक लोगों को अपनी गलती का एहसास नहीं होगा, लोगों के पानी के कनेक्शन नहीं जुड़वाये जाएंगे।
इस खबर की रिपोर्टिंग अलीमा द्वारा की गयी है।