पन्ना : महंगाई की वजह से किसान हार्वेस्टर की जगह हाथों से गेहूं की फसल काट रहें हैं। हाथों से फसल काटने से मवेशियों के लिए भूसा निकल जाता है। वहीं जब वह पैसे देकर हार्वेस्टर से फसल कटवाते हैं तो उसमें भूसा नहीं निकल पाता। फिर उन्हें मवेशियों के लिए अलग से भूसा खरीदना पड़ता है।
किसानों का कहना है कि अगर सरकार पेट्रोल-डीज़ल महंगा नहीं करती तो वह लोग हार्वेस्टर लगाने की सोच भी लेते। यूँ यो मशीनों की वजह से काफ़ी सुविधाएं भी हुई हैं लेकिन महंगाई की वजह से उन्हें बहुत सोचना पड़ता है। अगर वह अपना पैसा मशीनों में खर्च करेंगे तो उनकी बचत नहीं हो पाएगी। यही वजह है कि किसान कड़ी धूप में हाथों से फसल काट रहें हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट: 160 बीघे बंजर ज़मीन पर किसानों ने उगाया फल
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें