3 मई से जहां पर चार धाम की यात्रा शुरू गई है वहीं पर यात्रा के दौरान यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है। जहां पर छह दिन के भीतर ही केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम जाने वाले 20 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
ये भी देखें – बागपत: गन्ना किसान के बकाया भुगतान में लापरवाही, किसानों ने उठाया सवाल
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मौतों को लेकर बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, अब तक 20 तीर्थयात्रियों की मौत हृदय संबंधी समस्याओं और ऊंचाई की बीमारी के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में 14 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। इनमें एक नेपाली मजदूर भी है। इनके अलावा केदारनाथ में पांच और बदरीनाथ में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। यह खबर सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के दावे खोखले साबित हुए है। जहां पर केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कठिन पैदल मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ठहरने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की भी जानकारी मिली है।
चार धाम की यात्रा कोरोना काल के बाद पहली बार पूरी क्षमता के साथ आयोजित की जा रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में क्षमता से दोगुने से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे धामों में श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि, यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉक्टर, पैरामेडिकल की टीमें तैनात हैं।
ये भी देखें – शंघाई-बीजिंग में हफ़्तों से घरों में कैद हैं लोग, कोरोना नियम हुए सख़्त