बुंदेलखंड में एक ऐसा बुंदेली ढाबा है जहां सब कुछ देसी है व हमारे पुराने कल्चर को प्रतिबिंबित करता है। खाने के पत्तल से लेकर खाना बनाने तक, सब कुछ वैसा है जैसा पहले के समय के उपयोग किया जाता था। मिट्टी का चूल्हा और उस पर बना स्वादिष्ट खाना। ढाबे की बनवाट भी शानदार है। मिट्टी की दीवार पर रंगो से अलग-अलग तरह के डिज़ाइन से नकाशी की गई है। फर्नीचर लकड़ी के और वातावरण शांत, जो आज के शोरगुल में हर कोई ढूंढ रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी देखें – बरसात के ये साग बढ़ा देंगे आपकी थाली का स्वाद, बुंदेली साग के बारे में जानें
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’