चित्रकूट जिले के गाँव अगरहुंडा में 5 सितंबर को बिजली के खम्बे से करंट लगने से एक भैंस की मौत का मामला सामने आया वहीं गाँव वालों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है। अगर बिजली विभाग वाले समय से बिजली के खम्बे को चेक करके ठीक कर देते तो भैंस की मौत होने से बच जाती
मनिकापुर ब्लॉक के गांव अगरहुंडा के रहने वाले राजीव यादव का कहना है कि उसका भाई 5 सितंबर को जंगल मे हर रोज़ की तरह भैस चराने गया था। वह बिजली के खम्भे के सपोर्ट में खड़ा था। करंट ज़मीन पर उतरने से उसके भैस कि मौत हो गई l
राजीव कहते हैं कि ज़िम्मेदारी बिजली विभाग के कर्मचारी की है। वह लोग इधर-उधर तार जॉइंट करके चले जाते हैं इसलिए घटना हुई है। अभी भी खतरा है डर है। यहां पर आए दिन लोग या बच्चे,आदमी आते-जाते रहते हैं। ऐसे में बिजली विभाग को लापरवाही नहीं करना चाहिए। वह चाहते हैं कि बिजली विभाग उनके भैंस की मौत का मुआवज़ा दे ताकि वह दूसरी भैंस खरीद पाएं।
जब हमने प्रधान से बात की तो प्रधान का कहना था कि उन्होंने अपनी तरफ से बिजली विभाग को फोन किया था। लेकिन 3 घण्टे बाद भी कोई नहीं आया। वह कहतें हैं कि वह अपनी तरफ से रिपोर्ट बनाकर अधिकारी को भेज देंगे तो नियम के अनुसार लोगों को मुआवज़ा मिल जाएगा।
इस मामले में ईश्वर सिंह, जेई, विद्युत विभाग, अगरहुंडा से फोन पर हुई इनका कहना है कि लाईनमेन को भेज कर जांच की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)