रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की “भाजपा ने अपने घोषणापत्र के लिए 1.5 मिलियन से अधिक सिफारिशें एकत्र की हैं जिनमें से 400,000 नमो ऐप से आई हैं और 1.1 मिलियन वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की गई हैं।”
भारतीय जनता पार्टी ने कल सुबह रविवार 14 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को केंद्र में रखा गया है। यह घोषणापत्र दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जारी किया गया। जहां प्रधान मंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आखिकार अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस घोषणापत्र को उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया है। मोदी ने कहा, “हमारा ध्यान जीवन की गरिमा पर है, जीवन की गुणवत्ता पर, हमारा ध्यान निवेश के माध्यम से नौकरियां पैदा करने पर भी है। ”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की “भाजपा ने अपने घोषणापत्र के लिए 1.5 मिलियन से अधिक सिफारिशें एकत्र की हैं। जिनमें से 400,000 नमो ऐप से आई हैं और 1.1 मिलियन वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की गई हैं।”
ये भी पढ़ें – Congress Manifesto 2024: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, ‘न्याय पत्र’ नाम दिया गया
घोषणापत्र में यह कहा गया
-घोषणापत्र में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और ट्रांसजेंडर समुदाय को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा।
-पांच साल तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए मुफ्त राशन दिया जाएगा।
-3 करोड़ बनाने का भी वादा किया गया है। गरीब परिवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त बिजली देने की बात कही है।
-3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का भी जिक्र इसमें शामिल है।
-भारत की अर्थव्यस्था मजबूत करने की भी बात कही गई है।
– आयुष्मान भारत योजना और पीएम आवास योजना को फैलाया जाएगा।
-सभी घरों तक पीने का पानी की सुविधा पहुचायी जाएगी।
किसनों के हित की बात
-बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किसानों को साल में 6,000 रुपये सहायता देने की बात कही है और साथ ही फसल बीमा योजना को और मजबूत भी करेगी।
-सरकार समय समय पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी भी करेगी।
एएनआई की जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया, जिसमें 27 सदस्य शामिल थे। इस समिति के अध्य्क्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि “पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक काम हुआ है। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर बनाए गए हैं। अब पार्टी कहती है कि 3 करोड़ घर और बनाएंगे तो लोगों को भरोसा है। जिन लोगों ने काम किया है उन पर भरोसा है इसलिए उन पर भरोसा किया गया है।” एएनआई ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें कहता हुआ सुना जा सकता है।
#WATCH | Delhi: On the release of the 2024 BJP Lok Sabha manifesto, BJP national general secretary Arun Singh says, “…Under the leadership of PM Modi, historic work has been done. Under PM Awas Yojana, 4 crore houses have been built, now the party says more 3 crore houses will… pic.twitter.com/7FwA1UBFiI
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बीजेपी के घोषणापत्र जारी करने के बाद विपक्ष ने भी बोलना शुरु कर दिया है। बीजेपी अपने किए गए वादों को कितना पूरा करती है इसको लेकर विपक्ष में और जनता में शोर है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’