आने वाले यूपी पंचायती चुनावों के लिए भाजपा ने सोशल मिडिया के ज़रिये राज्य में पार्टी को मज़बूत बनाने की नीति साफ़ कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वाराणसी में दो दिन के दौरे के दौरान आईटी सेल को प्रचार-प्रसार के नए तरीकों के दिशा-निर्देश दिए।
यूपी में आने वाले अप्रैल के महीने में पंचायती चुनाव होने को है। ऐसे में स्थानीय पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी ने भी वोटों को अपनी चादर में बटोरने की रणनीति साफ़ कर दी है। पार्टियां इस समय सोशल मीडियां प्लेटफॉर्म्स का ज़ोरो-शोरो से तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल करने में लगी हुई। बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे.पी नड्डा दो दिन वाराणसी के दौरे पर गए थे। जो की सोमवार, 1 मार्च को खत्म हुई। दौरे के दौरान वह बीजेपी के आईटी सेल से मिले।
पार्टी के प्रचार के लिए नड्डा ने आईटी को दिए निर्देश
– अपनी चुनावी नीतियों और वोटों की गिनती को बढ़ाने के लिए जेपी नड्डा ने आईटी सेल को दिशा निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार, अब आईटी सेल को अपनी पहुँच व्हाट्सप्प,फेसबुक और टेलीग्राम तक फैलानी है।
– मिली जानकारी के अनुसार, जे.पी नड्डा ने आईटी सेल को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया हर भाषण वायरल होना चाहिए।
– रोज़ाना प्रधानमंत्री के ट्विटर पर ट्वीट और पोस्ट होना चाहिए।
– आईटी सेल को विपक्ष द्वारा दिए गए किसी बयान पर जल्दी और कम शब्दों में जवाब नहीं देना है।
– विपक्ष को जवाब देने के लिए आईटी सेल को अपना समय लेना है, बयान से जुड़े आंकड़े और ग्राफ़िक्स प्रस्तुत करना है। जिसमें वायरल होने की क्षमता हो और उस जवाब का असर लंबे समय तक हो।
आईटी सोशल मिडिया के ज़रिये पहुंचे लोगों तक – नड्डा
द प्रिंट की 3 मार्च की प्रकशित रिपोर्ट में बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख ने जेपी नड्डा द्वारा कही बात बतायी। जिसके अनुसार, आईटी सेल को सरकारी योजनाओं को शेयर करने के साथ -साथ, इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि पीएम की सोशल मिडिया पोस्ट भी वायरल हो। आईटी सेल के व्यक्ति ने कहा, उनके ( जेपी नड्डा) अनुसार प्रधानमंत्री हमारे सबसे बड़े ब्रांड हैं। उनकी पहुँच हर एक स्तर तक होनी चाहिए। गाँवों में बहुत लोग अखबार नहीं पढ़ते हैं पर व्हाट्सएप्प के मैसेज देखते हैं। नड्डा चाहते हैं कि वह (आईटी सेल) पीएम के हर भाषण को गाँवों के लोगों के व्हाट्सएप्प तक पहुंचाए।”
अन्य जिले के आईटी सेल के प्रमुख ने बताया कि नड्डा ने जो भी मैसेज दिया, वह बहुत ज़रूरी थे। नड्डा ने उन्हें राष्ट्रिय मुद्दों को व्हाट्सएप्प ग्रुपस में पहुँचाने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री की कोविड और कोरोना टीकाकरण के समय सफलतापूर्वक नेतृत्व के बारे में कहा। वह उनसे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने, राम मंदिर निर्माण और बजट पर रोशनी डालते हुए, इन मुद्दों को व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में फैलाने को कहा।
इंस्टाग्राम पर पीएम के पोस्ट हो वायरल
जे पी नड्डा ने वाराणसी में कहा कि,”पार्टी 138 फेसबुक पेज चलाती है, जिसकी पहुँच 20 लाख लोगों तक है। हम हाल ही में टेलग्राम पर सक्रीय हुए हैं,जिस पर हमें तीन लाख लोग फॉलो करते हैं। लेकिन हमारी नई नीति है कि,हम इंस्टाग्राम पर ध्यान दे रहें हैं जहां पीएम की तस्वीरें ज़्यादातर लोगों को आकर्षित करती हैं।”
आईटी सेल को कहा गया है कि वह योजनाओं को ग्राफ़िक्स के ज़रिये इंस्टाग्राम पर पोस्ट करे। वैसे भी, इंस्टाग्राम 18 से 30 साल के बीच के लोगों का माध्यम है, जिसमें ज़्यादा तस्वीरें और ग्राफ़िक्स पहुँच को बढ़ाने का काम करेंगी।
किये नए नेता बनाने के लुभावने वादें
भाजपा ने यूपी में पंचयती चुनावों को अब गंभीरता से ले लिया है। जिसे देखते हुए पार्टी ने चुनाव के लिए 1,918 संगठनात्मक प्रभागों का गठन किया है। चुनावी तैयारियों पर निगरानी के लिए यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह को भी नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ पूर्व राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर और नोएडा के विधायक पंकज सिंह को भी जिलों का प्रभार दिया गया है।
यूपी के बीजेपी उपाध्यक्ष विजय पाठक ने कहा कि ,”इस बार पार्टी आधिकारिक रूप से सभी 3,051 जिला पंचायत वार्डों में उम्मीदवार उतारेगी। जहाँ महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार किया जाएगा।”
पहली बार भाजपा लड़ेगी चुनाव चिन्ह से
ऐसा पहली बार होगा कि भाजपा स्थानीय निकाय चुनावों में अपने चिन्ह के साथ लड़ेगी। साथ ही चुनावों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में भी देखे जाने की बात की जा रही है। जेपी नड्डा ने अपने दौरे के दौरान यह बात साफ़ कर दी है कि भाजपा आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से संगठन को मज़बूत करने में लग गयी है। साथ ही यूपी में होने वाले पंचायती चुनावों के लिए भी नड्डा ने जायज़ा लिया है।
बीजेपी के वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा, “चूंकि हम पहली बार अपने चुनाव चिन्ह पर पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए पार्टी अध्यक्ष (नड्डा) ने हमें हर बूथ पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है। हमें पंचायत चुनाव जीतने के लिए हर गाँव में पाँच सदस्यीय समिति बनाने के लिए कहा गया है।”
भाजपा यूपी में सत्ता में आने के लिए कितनी बेकरार है। इस बात का अंदाज़ा उसके उठाये गए क़दमों से लगाया जा सकता है। वैसे तो भाजपा ने यूपी पंचायती चुनावो के लिए अपने सारे पत्ते सामने रख दिए हैं। चुनाव की बाज़ी किसके हाथों में आती है, यह तो चुनाव के बाद साफ हो ही जायेगा।
( इस खबर को द प्रिंट द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर लिखा गया है। )