हाल ही में यूपी के झाँसी ज़िले में बुंदलखंड लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन हुआ था, जिसमें साहित्य, सिनेमा, कला और मीडिया पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। इस फेस्टिवल में दिल्ली से ‘The Modern Poets’ की टीम ने भी हिस्सा लिया था। इस टीम ने मशहूर लेखक अमृता प्रीतम की जीवनी पर एक नाटक की प्रस्तुति की।
अमृता प्रीतम पंजाब की सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक थीं। किशोरावस्था से लिखना शुरू करने वाली अमृता ने कविता, कहानी और निबंध सब कुछ लिखा। यहाँ तक कि उनकी पचास से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुईं।
ये भी देखें – बुंदेलखंड के त्यौहारों की एक झलक
अमृता प्रीतम ने किताबों को लिखने के साथ-साथ अपने इश्क़ की भी एक अनोखी दास्ताँ लिखी। शादीशुदा अमृता और मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की प्यार की कहानी आज भी याद की जाती है। इस कहानी को अमृता ने अपनी किताब ‘रसीदी टिकट’ में भी संजोया।
1947 में देश के बंटवारे के बाद अमृता और साहिर के प्यार में भी दूरियां आ गयीं, लेकिन दिल्ली में अमृता की मुलाक़ात हुई इमरोज़ से। दोनों के बीच ज़िंदगी भर एक खामोश इश्क़ रहा। इसी खामोश इश्क़ को “The Modern Poets” ने अपने नाटक के ज़रिए बखूबी दर्शाया है।
उनकी जीवनी और प्रेम कहानी पर पर The Modern Poets की टीम ने एक नाटक तैयार किया है जिसमें उनके बचपन से लेकर जवानी और जीवन के आखिर तक की कहानी को दिखाया है। किस तरह से अमृता प्रीतम की कहानी में मोड़ आया, कैसे उन्होंने भगवान पर भरोसा करना छोड़ा, उसके बावजूद भी इतने खूबसूरत लेख लिखे, आदि। तो चलिए देखते हैं इस नाटक की कुछ झलकियां।
ये भी देखें – लुप्त होती गोदना परंपरा अब शहरों में है “टैटू” के नाम से मशहूर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’