प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कल रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
#Bihar: बिहार के बक्सर जिले में 12 अक्टूबर की देर रात को रेल दुर्घटना में चार लोगों की मौत होने की खबर है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 100 अन्य लोग घायल पाए गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पलटने से यह हादसा हुआ।
टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय सरकार के अधिकारी भी रेलवे अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य के जो लोग उस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, जो दिल्ली से असम आ रही थी, उन्हें मदद प्रदान की जाए।
मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने वीरवार को कहा कि मेघालय सरकार ने राज्य के उन लोगों के लिए एक हेल्पलाइन ज़ारी की है जो बिहार के बक्सर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। यह है नंबर –
1800 345 3644
#WATCH | Visuals from the Raghunathpur station in #Bihar‘s Buxar, where 21 coaches of the North East Express train derailed last night Restoration work is underway.
???? ANI pic.twitter.com/zg2dbhwrbw
— Hindustan Times (@htTweets) October 12, 2023
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कल रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
#Bihar | State BJP president Samrat Chaudhary inspects the restoration work and rescue operations after 21 coaches of Kamakhya-Bound North-East Express derailed in Raghunathpur last night
???? ANI
#TrainAccident pic.twitter.com/6FtbcA2V1M— Hindustan Times (@htTweets) October 12, 2023
रेलवे अधिकारीयों द्वारा हादसे को लेकर जांच की बात कही गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’