खबर लहरिया Blog अयोध्या: बिजली कटौती से किसान व छात्र परेशान, कहीं फसल तो कहीं एग्जाम की टेंशन

अयोध्या: बिजली कटौती से किसान व छात्र परेशान, कहीं फसल तो कहीं एग्जाम की टेंशन

बिजली कटौती सिर्फ किसानों की ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरियों व पेपरों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी परेशानी का कारण है।

Ayodhya news, power cut creating problems for Farmers and students

                                                                                   गांव जाना बाज़ार, खपराडीह के पुरवे चिढावायिवा गांव के ग्रामीण

अयोध्या जिले में बिजली की लगातार कटौती की वजह से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों के व्यापारी व सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र भी बिजली न होने से परेशान हैं। लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटों में से सिर्फ 8 घंटे ही बिजली आ रही है और उसमें भी बीच-बीच में बिजली कट जाती है।

ये भी देखें – वाराणसी जिले में फैला चिकनगुनिया बुखार

बिजली न होने से रुकी सिंचाई

रमेश कुमार, तारुन ब्लॉक के गांव जाना बाज़ार, खपराडीह के पुरवे चिढावायिवा गांव के किसान हैं। उनका कहना है कि इस समय बिजली न के बराबर आती है। बहुत ज़्यादा अगर आती है तो 6 घंटे बस। इस समय फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की ज़रूरत है। उन्होंने अपने खेत में धान,गन्ना व अन्य छोटी-मोटी फसलें लगा रखी हैं। बिजली को लेकर उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। मोबाईल चार्ज करना हो तो मार्किट लेकर जाना पड़ता है।

अन्य ग्रामीण शेषराम का कहना है कि गांव में बिजली सिर्फ ठंडियों में ही ठीक रहती है। 10 -12 घंटे रहती है लेकिन उस समय उन लोगों को न तो सिंचाई का काम करना होता है और न ही बिजली का ज़्यादा इस्तेमाल होता है। गर्मियों में ज़्यादा ज़रूरत पड़ती है। कटाक्ष करते हुए कहा,’सरकार ने कहा था कि बिजली का बिल आधा कर देंगे। किसानों का तो पूरा माफ़ कर देंगे।’

आगे कहा,’हम लोगों को माफ़ करने की बजाय बिजली अगर टाइम से दे दी जाए तो हम लोग अपनी फसलों को सही से उगा लें।’

ये भी देखें – छतरपुर: बैंक पर बिना नोटिस घर सील करने का आरोप, सदमे में व्यक्ति की गई जान

पढ़ाई में आती मुश्किलें

बिजली कटौती सिर्फ किसानों की ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरियों व पेपरों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी परेशानी का कारण है। नाका बाईपास की रहने वाली कोमल बताती हैं, पूरा-पूरा दिन लाइट नहीं रहती। आखिरी महीने में उनके पेपर हैं। वह PET का पेपर दे रही हैं। परीक्षा की तारीख भी फाइनल हो चुकी है। बिजली न होने की वजह न फोन चार्ज हो पाता है और न ही गर्मी की वजह से पढ़ाई हो पाती है।

खबर लहरिया ने बिजली की कमी से होती समस्या को लेकर बिजली विभाग के जेई सौरभ कुमार से बात की। उनका कहना था कि किसी काम की वजह से पूर्ति में कमी आ रही थी। फिर से भरपूर पूर्ति की जाएगी।

सिंचाई व छात्रों की परीक्षा, दोनों ही गंभीर समस्याएं हैं जिस पर ध्यान देने के साथ-साथ उसका समाधान निकालने की ज़रूरत है।

इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम द्वारा की गई है। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke