खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य वाराणसी जिले में फैला चिकनगुनिया बुखार

वाराणसी जिले में फैला चिकनगुनिया बुखार

Chikungunya virus infection: वाराणसी जिले में इस समय बहुत सारे लोग चिकनगुनिया व जोड़ों में दर्द से परेशान हैं। लोगों ने बताया है कि कई दिनों से उन्हें बुखार है। उन्होंने दवा ली है, लेकिन फिर भी उनके घुटनों में चलने में मुश्किल हो रही है। कई अन्य परिवारों में भी लोग बीमार हैं। इन सभी मामलों में एक ही बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं – दर्द, बुखार, और अक्सर चक्कर आना। हफ्ते भर से लोग इलाज करवा रहे हैं, लेकिन अब तक आराम नहीं मिला है।

ये भी देखें – Elephantiasis: भारत में 40% लोग ‘हाथी पांव’ बीमारी से ग्रसित, जानें इलाज, लक्षण व भोजन

चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अधीक्षक आर. बी यादव का कहना है कि चिकनगुनिया एक वायरल इंफेक्शन है, जो मच्छरों द्वारा प्रसारित होता है। यह वायरस मच्छरों से व्यक्तियों तक पहुंच सकता है। खासकर दिन के समय साफ सफाई की कमी और कृषि क्षेत्रों के संपर्क से संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा, आपके घर के आस-पास पानी जमा होने का खतरा हो सकता है। इसलिए, इस बीमारी से ज़्यादा संक्रमित होने के खतरे से बचने के लिए उम्र के अनुसार लोगों को, विशेष रूप से उम्र 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, नवजात बच्चों, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, और दिल की बीमारियों के मरीजों को सबसे सावधान रहने की ज़रूरत है।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, मानसिक बीमारी बताई जा रही वजह

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke