बिहार के सीतामढ़ी जिला प्रखण्ड- मेजरगंज पंचायत कोआरी मदन गाँव कोआरी मदन वार्ड : पिछले चार सालों से जो लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत लोगों का शौचालय बनवाया गया था और जिसका पैसा सरकार की ओर से जनता को बारह हज़ार रुपये मिलने वाला था। वह पैसा अब तक लोगों को शौचालय बनवाने का नहीं मिला है।
ये भी देखें- बिहार : शौचालय बनाकर क़र्ज़ में डूबें ग्रामीण
जानता का कहना है कि, “हम लोगों को बोला गया कि पहले शौचालय बनवा लो तब सबके खाते में पैसा जायेगा। जानता ने शौचालय बनवा लिया और शौचालय के साथ अपना फोटो खिंचवा कर, फाॅर्म भरकर ब्लॉक में जामा किया फिर भी हम लोगो को पैसा नहीं मिला है। हम लोग क़र्ज़ लेकर शौचालय बनवाये हैं।”
ब्लॉक के कोर्डिनेटर संतोष कुमार का कहना है कि,” जिन लोगो का फाॅर्म मेरे यहाँ आया है उन लोगो को भेज दिया गया है। जिन लोगो को नहीं मिला है उनका पैसा नहीं गाया होगा या उन लोगो का फाॅर्म इधर-उधर होगा। इसी कारण से पैसा रुक गया है। अभी तो बंद हो गया है, जब चालू होगा तो कोशिश करेंगे।”
ये भी देखें : कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित बनेंगी महिलाओं की आवाज़ | UP Elections 2022