खबर लहरिया चुनाव विशेष बिहार: वार्ड मेम्बर प्रत्याशी मदन चाहते हैं गाँव का सम्पूर्ण विकास

बिहार: वार्ड मेम्बर प्रत्याशी मदन चाहते हैं गाँव का सम्पूर्ण विकास

चुनाव की सबसे छोटी कड़ी होती है पंचायती राज चुनाव की। कहने के लिए तो ये चुनाव सबसे छोटा और छोटे पदों के लिए होता है, फिर भी इस चुनाव से लोग अपनी अपनी किस्मत आजमाते हैं, और इस चुनाव मे राजनीति की पहल भी करते हैं। आईए तो हम आपको बिहार के पंचायती राज चुनाव की कवरेज दिखाते हैं।

बिहार चुनाव की तैयारी में पर्चे बांटते हुए

हम बिहार के सीतामढ़ी जिले केगाँव राज गौड़ी के वार्ड मेम्बर प्रत्याशी मदन कुमार साह से मिले जो अपनी स्थायी नौकरी छोड़ चुनावी दंगल में उतरे हैं।

मदन का कहना है कि वो नौकरी करके सिर्फ अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ समाज सेवा करनी है जिसके चलते उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी है। वो अपने क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास करवाना चाहते हैं और ग्रामीणों को रोज़गार भी दिलवाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं मदन से ही, क्या हैं इस चुनाव को लेकर उनके सपने।

ये भी देखें :

बिहार: कोविड से जंग लड़ रही आशा कार्यकर्ताओं को न सुरक्षा उपकरण,ना सही वेतन

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)