खबर लहरिया ताजा खबरें छात्रावास ना खुलने से आक्रोशित छात्रों ने दिया धरना

छात्रावास ना खुलने से आक्रोशित छात्रों ने दिया धरना

जिला वाराणसी में यूपी कॉलेज के उदय प्रताप कॉलेज को खोलने को लेकर के छात्रों ने 24 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि जिस तरह से लगातार कोविड का दौर चला है। लोग 2 साल बैठे हुए है। अब जब कॉलेज खुल गया है तो हॉस्टल भी खुलना चाहिए।

उनकी मांग है कि हॉस्टल को खोला जाए ताकि जो छात्र दूर-दूर से आ रहे हैं और रूम के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं उन्हें भटकना न पड़े। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सब लोग रहेंगे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कई बार सुनवाई की मांग की पर कुछ नहीं हुआ। इसी वजह से वह लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

यूपी कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि 2 साल से लगातार हॉस्टल बन्द है तो हर जगह गन्दगी है। लेकिन अब होस्टल को जल्द ही खोला जाएगा और उसकी सफाई की जाएगी।

ये भी देखें :

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं स्थगित होने से छात्रों में टेंशन का माहौल

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)