बिहार मुजफ्फरपुर में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला और दो दिन तक कमरे में बंद रखा।अब पति हिरासत में है।
दरअसल घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के देवरिया कोठी की है। शादी के 20 साल बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए जुल्म की सारी हदें पार कर दी। देवरिया थाना क्षेत्र में हुए इस दिल दहलाने वाली घटना हैरान कर देने वाला है। एक बार कोई महिला घर के अंदर अपने ही पति द्वारा हिंसा का शिकार बन गई।
हैवानियत की सारी हदें पार
यह घटना बीते शुक्रवार 13 जून 2025 का है। आरोप लगाते हुए महिला ने अपने साथ हुई हैवानियत को पुलिस को बताया। महिला के पति को शक है कि गांव के ही किसी युवक के साथ महिला का अवैध संबंध है। इसी शक में आरोपी शत्रोहन राय ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद अपने तीनों बच्चों को कमरे से बाहर भेज दिया और कमरे में पत्नी के साथ दोबारा मारपीट किया।
महिला ने बताया कि मारने के बाद पति शत्रोहन ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला। उनके जांघों और शरीर के कई हिस्सों को गर्म आयरन से जलाया और फिर एक रस्सी से पत्नी का हाथ और पैर बांध दिया। महिला ने बताया कि उन्हें करेंट देने की भी कोशिश की गई।
सूत्रों के अनुसार महिला ने अपने बयान में यह भी बताया कि महिला ने कई बार मना किया कि उसने कुछ भी नहीं किया लेकिन वो मारता रहा। उसने यह भी कहा कि अगर उसके कुछ गलत संबंध है तो डॉक्टर से जांच करवा लिया जाये लेकिन आरोपी शत्रोहन ने नहीं सुनी। गर्दन दबा कर हत्या करने पर उतारू हो गया। महिला को कमरे में बंद कर दिया और दो दिन तक खाना पानी नहीं दिया गया।
पड़ोसियों ने दिया परिजनों को सूचना
चीख पुकार सुनकर आसपास लोगों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और महिला को गंभीर हालत में बचाया। पड़ोसियों की सूचना पर मायके के लोग पहुंचे और महिला के परिजनों ने गंभीर हालत में उसे पारू (PHC) पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे (DMCH) डीएमसीएच रेफर कर दिया।
महिला का बयान
कुछ मिडिया चैनल के अनुसार महिला ने बताया कि, “मेरी शादी को 20 साल हो चुके हैं और हमारे तीन बच्चे हैं। पिछले छह महीने से मेरे पति और उनके परिवार वाले मुझ पर शक कर लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।” आगे महिला ने बताया कि जब उसने सच्चाई साबित करने के लिए मेडिकल जांच की बात कही तो उसे गला दबाकर मारने की धमकी दी गई।
महिला के भाई ने किया चौकाने वाला खुलासा
महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन की शादी लगभग 20 साल पहले शत्रुघन राय से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था और उनके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन, उनके बहनोई शत्रुघन राय, जो एक श्रृंगार की दुकान चलाते हैं, का किसी और महिला से अवैध संबंध था। भाई का आरोप है कि शत्रोहन राय अपनी पत्नी की हत्या कर दूसरी महिला से शादी करना चाहता था और इसी इरादे से उसने इतना खौफनाक और बड़े वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
सूत्रों के अनुसार महिला के भाई के द्वारा 15 जून 2025 को देवरिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई। मामले में देवरिया थाना पुलिस को जैसे ही शिकायत मिली उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई और आरोपी पति शत्रोहन राय को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अब देखना होगा कि इस मामले में दुखी महिला को कितना न्याय मिल पाता है।
इस घटना के बाद केवल दुखी महिला के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर सवाल खड़ा किया है कि आखिर महिलाएं कब तक ऐसे अत्याचारों को सहन करते रहेंगी। महिलाएं न घर के बाहर सुरक्षित हैं और न ही घर के अंदर। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि ऐसे हैवानों के ऊपर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है? दूसरी तरफ अगर यही घटना किसी महिला के द्वारा किया जाती है तो देश की बड़ी ख़बरों में चर्चित हो जाती है। इसी तरह देश में न जाने कितने ही महिलाएं जूझ रही होंगी, हैवानियत का शिकार बनती होंगी जिसका खबर अब आम या सामान्य खबर बनते जा रहा है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke
