बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पार्टियां बिहार के चुनावी क्षेत्रों में कई चुनावी रैली कर रही हैं। आज गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा और मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं राहुल गांधी भी आज दोपहर 12:30 बजे नालंदा और सवा 2 बजे शेखपुरा में चुनावी रैली करेंगे।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही बिहार के दौरे पर हैं। दोनों पक्ष के लोग विशाल जनसभा के माध्यम से जनता को सम्बोधित कर रहे हैं।
आज मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने जनसभा में कहा “मुजफ्फरपुर की लीची वहाँ के लोगों की आवाज़ जितनी मीठी है! यहाँ के युवाओं की ऊर्जा और हमारी बहनों का उत्साह एनडीए में उनके विश्वास और उम्मीद को दर्शाता है। आइए, हम सब मिलकर एक बार फिर कहें – फिर एक बार, एनडीए सरकार!”
Prime Minister Narendra Modi Ji (@narendramodi ) says :
“The litchis of Muzaffarpur are as sweet as the voices of its people!
The energy of the youth and the enthusiasm of our sisters here show the trust and hope they have in the NDA.
Together, let’s say it once again —… pic.twitter.com/3I5mLFYLJI
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) October 30, 2025
आज बिहार में अन्य चुनावी रैली
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुरुवार और शुक्रवार को पाँच विधानसभा क्षेत्रों – बोचहां (मुजफ्फरपुर), दानापुर (पटना ग्रामीण), पटना साहिब (पटना), मधुबन और दिनारा (रोहतास) में प्रचार करेंगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी आज चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए बिहार का दौरा करेंगे। विपक्षी गठबंधन, महागठबंधन की ओर से, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सकरा (मुजफ्फरपुर) और दरभंगा मुज़फ़्फ़रपुर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्रमें रैलियाँ करेंगे।
मुज़फ़्फ़रपुर में राहुल गाँधी की चुनावी रैली
इससे पहले कल 29 अक्टूबर 2025 को महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, राहुल गाँधी ने मुज़फ़्फ़रपुर में चुनावी रैली की थी। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इसकी निंदा की।

चुनावी जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया कोंग्रस X अकाउंट)
राहुल गांधी ने कहा, “उन्हें सिर्फ़ आपका वोट चाहिए. अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।”
Narendra Modi can even dance on stage for your votes.
Rahul Gandhi just stands there and speaks facts 😭😭
Roasting level: 10000+ 🔥 pic.twitter.com/g8whZowjNe
— Amock (@Politicx2029) October 29, 2025
उन्होंने आगे कहा “चुनाव से पहले जो भी करवाना है, करवा लो क्योंकि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी नहीं दिखाई देंगे। चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी जी अंबानी जी की शादी में दिखाई देंगे। किसानों-मज़दूरों के साथ नहीं बल्कि सूट-बूट वालों के साथ दिखाई देंगे।”
एनडीए गठबंधन के इस बयान पर प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के इस तरह की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की। बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को “एक लोकल गुंडे जैसी” भाषा बताया है।
वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “इससे ज़्यादा शर्मनाक बयान हो ही नहीं सकता। जिस तरह से वे प्रधानमंत्री के बारे में बोल रहे हैं, उसमें इतना बेलगाम होने का क्या मतलब है? नीतियों पर ध्यान दीजिए। नीतियों के बारे में जो कहना है कहिए।”
#WATCH | Patna, Bihar | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s ‘Dance’ dig at PM Modi, Union Minister Chirag Paswan says, “There cannot be a more shameful statement than this. The way they’re speaking about the Prime Minister, what’s the point of being so unruly? Focus on policies. Say… pic.twitter.com/pwW5DLvWrC
— ANI (@ANI) October 29, 2025
एनडीए की चुनावी रैली
बिहार में कल बुधवार 29 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी चुनावी रैलियां कीं थी। दूसरी ओर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर यूनिटी ऑफ मुस्लिम्स (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी भी बिहार के चुनावी रण में नज़र आए और किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित किया।
इस रैली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के हर घर सरकारी नौकरी के वादे परे सवाल उठाये। उन्होंने कहा, “तेजस्वी पीएम मोदी के साथ झूठ की प्रतिस्पर्धा में आ गए हैं। बिहार में 2.45 करोड़ घर हैं। वह कहते हैं कि हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी… भारत सरकार में 55 मंत्री हैं… पूरे भारत में, 30 लाख लोग सरकार में काम करते हैं… तेजस्वी कहते हैं कि वह 2.75 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे… बिहार के लोग, सीमांचल के लोग इतने भोले नहीं हैं कि आप बस आकर उन्हें सहमत कर सकें… कितना खर्च आएगा? पूरे बिहार सरकार का बजट सालाना 2 लाख करोड़ रुपये है… पैसे पेड़ों पर नहीं उगते…”
#WATCH | Kishanganj, Bihar | Speaking on Tejashwi Yadav’s election promise to provide a government job in every house, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, “… Tejashwi has come into competition of lies with PM Modi… There are 2.45 crore houses in Bihar. He says that a… pic.twitter.com/tBTriBBslH
— ANI (@ANI) October 29, 2025
जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी कोकिहाट में जनसभा को सम्बोधित किया था।
Prashant kishor public meeting in Kokihat
He’s playing the Congress Vote cutter game at the behest of Narendra Modi. pic.twitter.com/ycipEqoOBw
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) October 28, 2025
बिहार में जहां एक तरफ पार्टियां लोगों को भाषण के माध्यम से कई बड़े बड़े वादे करती नज़र आ रही है। वहीं दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप भी एक दूसरे पर लगा रही हैं। अब देखना यह होगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनती है। क्या जनता नीतीश की सरकार की जगह किसी और को बिहार में मौका देगी?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
