खबर लहरिया Blog Bihar Board 10th Result 2022 : रमायनी रॉय ने किया टॉप, रिजल्ट चेक करने की वेबसाइटें जानें

Bihar Board 10th Result 2022 : रमायनी रॉय ने किया टॉप, रिजल्ट चेक करने की वेबसाइटें जानें

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज ज़ारी किया है। 10वीं कक्षा के परिणाम में कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

                 साभार – ज़ी न्यूज़

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज ज़ारी किया है। जिन भी विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी वह बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

10वीं कक्षा का परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधारी ने ज़ारी किया। बताया कि छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर की ज़रूरत होगी।

ये भी देखें – UP Board 2022 : अंग्रेज़ी का पेपर हुआ लीक, 24 जिलों में परीक्षाएं रद्द

बिहार बोर्ड टॉपरों के नाम 

आपको बता दें, बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम में कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि कुल 12, 86,971 छात्र पास हुए हैं। वहीं औरंगाबाद की रमायनी रॉय ने 500 में 487 अंक हासिल कर टॉप किया है।

रैंक 1: रामायणी रॉय 487 अंकों के साथ

रैंक 2: सानिया कुमारी 486 अंकों के साथ

रैंक 2: विवेक कुमार थंकुर 486 अंकों के साथ

रैंक 3: प्रयाग कुमारी 485 अंकों के साथ
रैंक 4: निर्जला कुमारी 484 अंकों के साथ

रैंक 5: अनुराग कुमार 483 अंकों के साथ
रैंक 5: सुसान कुमार 483 अंकों के साथ
रैंक 5: निखिल कुमार 483 अंकों के साथ

 

10वीं बोर्ड का रिजल्ट इस तरह देखें

– बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ।

– Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।

– रोल नंबर व कैप्चा कोड डालकर सब्मिट/ जमा पर क्लिक करें।

– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

 

10वीं बोर्ड का रिजल्ट इन वेबसाइटों पर देखें

– biharboardonline.bihar.gov.in

– biharboardonline.com

– secondary.biharboardonline.com

– onlinebseb.in

– results.biharboardonline.com

 

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र SMS के ज़रिये से भी बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट आपको एसएमएस यानी मैसेज कर दिया जाएगा।

10वीं बोर्ड रिजल्ट में गलती होने पर यहां संपर्क करें

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में अगर छात्र किसी भी तरह की गलती पाते हैं तो वह बिहार बोर्ड द्वारा ज़ारी हेल्‍पलाइन नंबर 6122230009 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आधिकारिक मेल आईडी info@biharboardonline.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

आपको बता दें, बीएसईबी, बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 पास प्रतिशत पिछले साल  की तुलना में इस बार थोड़ा बेहतर है। साल 2021 में, बिहार बोर्ड मैट्रिक का प्रतिशत 78.17% प्रति था जो कि 2020 में एक से कम था। 2020 में, 80.59% छात्रों ने बीएसईबी मैट्रिक परिणाम पास किया था।

 

ये भी देखें – पैन-आधार लिंक कराने की आज आखिरी तारीख़, जानें पैन-आधार को लिंक करने का तरीका

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke