जिला महोबा के गाँव कैथोरा में भादो के महीने में से ही इस खास मिर्च की खेती शुरू हो जाती है। ठंड में यह मिर्च पूरे तरह से तैयार हो जाती है। इसी महीने में इस गाँव के लोग मिर्च का अचार डालते हैं। वहां के लोगों का कहना हैं कि ठंड में डाला मिर्च का अचार बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
ये भी देखें – हमीरपुर : सिंघाड़े की खेती कर महिला चलाती है परिवार
हर जगह की अपनी खासियत होती है और ऐसा माना जाता है कि यहाँ पर जो मिर्च उगाई जाती है उसकी किस्म और कही नहीं मिल सकती इसलिए दूर-दराज़ से लोग इस मोटी लाल मिर्च को खरीदने यहाँ आते हैं।
बाज़ार में इस मिर्च की कीमत आम भाव की तरह ही है। 1 किलो मिर्च का भाव 40 रुपया है। यहाँ के लोग भी थोक में यह मिर्च खरीदते हैं और थोक में इसका अचार बना कर रख लेते हैं। इस स्वादिष्ट अचार को बनाने की विधि भी वीडियो के अंत में बताई गयी है, तो विधि जानने के लिए पूरी वीडियो ज़रूर से देखें।
ये भी देखें – मुज़फ्फ़रनगर : यहाँ अन्य सब्जियों के साथ-साथ ‘केले’ की भी होती हैं खेती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’