अप्रैल और अगस्त के बीच, शहर में कई अन्य जी20 कार्यक्रमों की मेज़बानी भी की जानी है, जिसमें यूथ-जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक, विकास पर कार्य समूह की बैठक, मंत्री स्तर की बैठक और स्थायी वित्त पर कार्यकारी समूह शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में होने वाले जी20 कार्यक्रम (G20 Summit) हेतु जिले को सुंदर बनाने की मेहनत शुरू हो गयी है। कहीं सड़कें चमकाई जा रही हैं तो कहीं पेंटिंग बनाई जा रही हैं। बता दें, जी20 कार्यक्रम अप्रैल से अगस्त तक होगा।
खबर लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार, चौराहे का सुंदरीकरण पेंटिंग व फूलों से होगा। दीवारों की रंगाई कराई जा रही है। बिजली विभाग की तरफ से तारों को कम और सही कराया जा रहा है।
ये भी देखें – NCERT ने हटाये गोडसे, गांधी, आरएसएस व मुगल से जुड़े इतिहास के अंश
रास्तों का किया जा रहा सौंदर्यीकरण
सजावट का काम बाबतपुर, अतुल आनंद चौराहा, कचहरी सर्किट हाउस, तेलियाबाग, मलदहिया, रुद्राक्ष सेंटर, तिलक रविंद्र पुरी, विजया पिपलानी, कटरा, मैदागिन, आशापुर चौराहा, तिराहे से सारनाथ की तरफ कराया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सौंदर्यीकरण योजना उन मार्गों पर केंद्रित है जो अतिथियों द्वारा लिए जाएंगे। यही वजह है कि हवाई अड्डे, होटल ताज, रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, डीडीयू ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर और नमो घाट की ओर जाने वाली सड़कों को साधारण से अत्याधिक तौर सुंदर बनाने को लेकर काम किया जा रहा है।
जी20 की सभी विभाग कर रहे तैयारी
जी20 सम्मेलन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता ई.के.के सिंह ने खबर लहरिया को बताया, तारों को कहां से कैसे कम करना है, कृषि विभाग द्वारा फूलों की सजावट कहां-कैसे करनी है, नगर निगम कूड़ा व यातायात से संबंधित तो डूडा ऑफिस दीवारों पर कलर-पेंटिंग का काम कर रहा है। सभी विभागों की तरफ से तैयारी चल रही है।
अप्रैल-अगस्त के बीच होंगी कई बैठकें
सीएनबीसीटीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी 17 से 19 अप्रैल के बीच कृषि पर कार्य समूह की बैठक की मेज़बानी करने के लिए तैयार है।
अप्रैल और अगस्त के बीच, शहर में कई अन्य जी20 कार्यक्रमों की मेज़बानी भी की जानी है, जिसमें यूथ-जी20 शिखर सम्मेलन (Youth-G20 Summit) की बैठक, विकास पर कार्य समूह की बैठक, मंत्री स्तर की बैठक और स्थायी वित्त पर कार्यकारी समूह शामिल है।
वाराणसी में जी-20 की बैठकों की तारीख
– एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग 17 से 19 अप्रैल को होगी
– यूथ-20 समिट इंगेजमेंट ग्रुप लेवल मीटिंग 13 से 15 जून
– डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग 16 से 17 अगस्त
– डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग मिनिस्टीरियल लेवल 18 अगस्त
– ज्वाइंट लेवल एंड फॉरेन, मिनिस्टीरियल लेवल 18 से19 अगस्त
– सस्टनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग 28 -29 अगस्त
यह कहा जा रहा है कि भारत में G20 कार्यक्रम का लक्ष्य बैठकें करने से ज़्यादा है। यह G20 प्रतिनिधियों और अन्य मेहमानों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अद्वितीय अनुभवों की एक झलक पेश करने का एक अवसर है।
इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – पैन को आधार से लिंक करने की 30 जून तक बढ़ी तारीख, जानें लिंक से लेकर भुगतान की जानकारी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’