बाँदा- किसानों से वसूली की शिकायत पर बंद कर दिया गोदाम :जिला बांदा| प्रशासन की नाक के तले चना खरीद केन्द्र नरैनी में किसानों के साथ जमकर खेल हुआ| जिसकी शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने पूरे अभिलेख खंगाले और बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली जिसको लेकर एसडीएम नरैनी वंदिता श्रीवास्तव ने यूपीपीसीयू मंडल प्रभारी को जांच के निर्देश दिए| किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए शासन की ओर से खरीद केंद्र खोले गए हैं लेकिन संचालक अधिकारी मुनाफाखोरी के चक्कर में संगठित बिचौलियों के साथ मिलकर इसमें खेल कर रहे हैं ऐसे ही मामला तहसील मुख्यालय नरैनी के कलिंजर रोड स्थित एक केंद्र पर देखने को मिला| यह केंद्र अत्री मल्टी स्टेट सोसाइटी झांसी की ओर से चना और मसूर खरीद के लिए खोला गया है जिसका संचालन यूपीटीयू की ओर से किया जा रहा है| किसानो का कहना है कि इस केंद्र इस केंद्र पर कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई हैं और किसानों से ₹200 कुंटल कॉल के लिए वसूला जा रहा है साथ ही एक कुंटल में 1 किलो प्ले दारी के तौर पर लिया जा रहा है जिससे काफी किसान आक्रोशित और परेशान हुए साथ ही वहां की और भी जो गड़बड़ियां थी और इस मामले को लेकर उन्होंने शिकायत की तो विभाग ने जांच कर केंद्र ही बंद करवा दिया जिससे किसान और भी ज्यादा परेशान है क्योंकि मंडी के बाहर 2578 चने के लादे खड़े हुए हैं और लोग पांच 5 दिन से पढ़े हैं साथी ना तो वहां पर उनके रहने की व्यवस्था है और ना खाने पीने के लिए किसानों का कहना है कि वह कई दिन से यहां पर खड़े हैं किसी का खुद का ट्रैक्टर है किसी का भाड़े का जो भाड़े का है उसमें हजार रुपए रोज लगता है इसलिए वह काफी परेशान है और वह चाहते हैं कि विभाग ने जो भी गड़बड़ियां पाई है उसमें वह जांच करें और कार्यवाही करे लेकिन कॉल चालू रखें ताकि किसानों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े| वो चाहते है गोदाम खुले