जिला बांदा: 5 जुलाई को दोपहर तीन बजे के करीब शहर के मोहल्ले परशुराम तालाब की एक 5 साल की मासूम अचानक से गायब हो जाती है। परिवार के लोगों को जब लड़की नहीं मिली तो कालू कुआं चौकी में दरखास दी गई। देर रात लड़की की लाश मिली। परिवार वालों ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
मृतक लड़की की दादी सावित्री देवी ने बताया कि कल जब शाम को लड़की गायब हुई तो घर के सभी लोग लड़की की फ़ोटो दिखाते हुए पूरे शहर में ढूढ लिए और अंत में कालू कुआं चौकी में सूचना दी। पुलिस ने भी अनाउंस किया। रात भर पुलिस का आना जाना लगा रहा। सीआईडी कुत्ते से मोहल्ले के घरों की तलासी ली गई तब जाकर उनके परिवार के ही घर में उनके नातिन की लास मिली। छत में लड़की की पायल, दो चाकू और खून से सनी साड़ी मिली। लास दफनाने के लिए गड्ढा खोद रखे थे। उनके घर के बच्चों को पुलिस ने धमकाया तब जाकर उन्होंने बताया। अभी आठ दिन हुए हैं उसके मृतक लड़की के पिता की मौत को। उसको टीबी की बीमारी थी। मां का हाल रो-रोकर बहुत बुरा हो चुका है।
कालू कुआं चौकी प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने ऑफ कैमरा बताया कि मुकदमा लिख गया है जिसकी क्राइम संख्या-428 है और धारा 363 आईपीसी लगी है। विवेचक वह खुद है और हत्या का मामला कोतवाल के पास है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।