दीपावली का त्यौहार जहां एक तरफ लोगों के लिए ख़ुशी और रोशनी से जुड़ा था वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के घर में दीपावली अँधेरे में छा गयी। चिल्ला थाना क्षेत्र के कस्बे में दीपावली की बीती रात जब पटाखे फोड़े जा रहे थे तभी बम की चिंगारी लगने से एक व्यक्ति के साइकिल की दुकान में आग लग गयी। पूरी दुकान जलकर राख हो गयी। व्यक्ति को तकरीबन 15 लाख रुपयों का नुकसान हुआ।
दीपक साइकिल स्टोर के मालिक गोरेलाल ने बताया कि दुकान के पूजा घर में पूजा करने के बाद वह सब खाना खाकर सो गए थे। अचानक से उन्हें घर में आग लगने का आभास हुआ। गोरेलाल और उसके पड़ोसियों की मदद से किसी तरह से आग बुझाने की कोशिश की गयी।
ये भी देखें – बाँदा : आग लगने से दो घरों की गृहस्थी हुई राख
घटना की जानकारी मिलने पर चिल्ला थाना के प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी आग बुझवाने में मदद की। बीते शुक्रवार को ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा किया। दुकानदार ने बताया कि दुकान, घर का सामान और नगद रखे हुए पैसे जब कुछ जल गए।
जमुना प्रसाद पाण्डेय, लेखपाल, कस्बा चिल्ला से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि मौके पर जाकर उन्होंने जांच किया है जिसमें 15 लाख रूपये का नुकसान दर्शाया गया है। इसकी जाँच की रिपोर्ट आज यानी सोमवार को जमा की गयी है और उसी के हिसाब से मुआवज़ा दिया जाएगा।
ये भी देखें – आगरा: पुलिस थाने से 25 लाख रूपए चोरी करने वाले दलित व्यक्ति की जेल के अंदर हुई मौत
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)