खबर लहरिया कोरोना वायरस बांदा: लॉकडाउन में देखिये कैसे कर रहे लोग अपने घर में मनोरंजन

बांदा: लॉकडाउन में देखिये कैसे कर रहे लोग अपने घर में मनोरंजन

जिला बांदा: लॉकडाउन में देखिये कैसे कर रहे लोग अपने घर में मनोरंजन

भारतीय इतिहास में पहली बार, कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी के चलते लोग घरों से बाहर तो नहीं निकल रहे लेकिन गांव में टाइमपास के लिए मनोरंजन और काम के अलग-अलग तरिके जरुर अपना रहे हैं| जिससे उनके जरुरी पड़े काम भी पुरु हो जाऐ जो समय ना मिलने के कारण पड़े रहते हैं और टाइमपास भी हो जाएगा| लोगों का कहना है कि इस बीमारी के चलते पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है| जिससे लोगों को निकलने से मना कर दिया गया है और पुलिस हमेशा गांव आती-जाती रहती है अलाउंस भी हो रहे हैं इसलिए वह घर से बाहर निकालने के लिए डरते हैं और खेतों में काम करने भी नहीं जाते समय निकालकर थोड़ा बहुत खेतों तरफ चले जाते हैं देखने के लिए क्योंकि जानवर बंधे हैं तो उनके लिए कुछ तो करना पड़ेगा बाकी समय घर के कामों में और बच्चों के साथ बिताते हैं और बचा हुआ टाइम जो नहीं पास होता उसमें पुरुष लोग कुछ तांस वगैरह खेलते हैं और कुछ घरेलू काम में महिलाओं के साथ हांथ बटाते हैं, जैसे महिलाओं के साथ सुमेडी बरते है सुपा बनाने वाले लोग हैं वह सुपा बनाने का काम करते हैं लड़कियां पैरदान बनाती हैं क्योंकि खाली समय पड़ा हुआ है और स्कूल की छुट्टियां चल रही है तो उनका टाइम नहीं पास होता है| उनका कहना है कि अंदर पूरा दिन घुसे नहीं रह जाता इस कारण वह अपना इसी में टाइम पास करती है इस तरह से लोग अलग-अलग तरह के कामों में अपना टाइम पास कर रहे हैं| लोगों का कहना है अब तो लगता है जल्दी से ये लॉक डाउन ख़तम हो हम लोग थोड़ा आज़ादी पाए