खबर लहरिया Blog बाँदा : 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए ज़ारी हुए निर्देश

बाँदा : 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए ज़ारी हुए निर्देश


बांदा: मार्च 2021 से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल में ही 31 मार्च को सात पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी की तरफ से 2 अप्रैल को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 45 वर्षीय लोगों को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई। डीएम ने यह भी कहा है कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी जांच की जाए।

मार्च महीने में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव

बांदा जिले में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। 31 मार्च के दिन बुधवार को सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें रेलवे स्टेशन रोड का एक व्यक्ति, बिसंडा का एक व्यक्ति, फूटा कुंआ की महिला, जल संस्थान का कर्मचारी, आवास विकास, गुलाब बाग अलीगंज और कालू कुंआ के युवक की एंटीजन से जांच हुई थी। मार्च माह में अब तक 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

इन सरकारी अस्पताल में लगेगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च से 45 वर्षीय महिला/पुरूष जिनका जन्म 31-12-1976 से पहले का है उनको टीका लगना शुरू हो गया है। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा, बहेरी, नरैनी, जसपुरा, बबेरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन, तिंदवारी, जौरही, बिसंडा में सोमवार से शनिवार तक हर रोज सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक निशुल्क टीका लगाए जाएंगे। अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों इन सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार को मुफ्त टीकाकरण सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

 

डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्था की चुस्त दुरुस्त

डीएम आनंद कुमार सिंह ने 31 मार्च को इंटीग्रेटेड कोविड़-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए 24 घंटे के लिए 8-8 घंटे की पाली में तीन डॉक्टर की ड्यूटी कोविड-19 रूम में लगाई गई है। डीएम ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक कर्मचारी जिसकी ड्यूटी कोविड-19 कॉल सेंटर में लगाई गई है। अपनी जिम्मेदारी के प्रति व्यक्तिगत ध्यान दें। भविष्य में कोई भी लापरवाही होने पर कर्मचारी के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी पर भी कार्यवाही होगी।

लोगों की लापरवाही पड़ रही भारी-सीएमओ

सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ रही है। लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। मार्च माह में दूसरा मौका रहा, जब एक साथ सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हफ्ते भर पहले भी एक साथ सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। बिना मास्क घर से बाहर न निकलें। भीड़भाड़ से बचें। खुद सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोगों और खुद के परिवार को सुरक्षित रखें।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।