बाँदा जिले के नगर पंचायत तिंदवारी कबीर नगर में ठंड से बचाव के लिए सात साल तक के बच्चों में ऊनी वस्त्र बांटे गए। यह कार्य किसान दलित युवा चेतना संघ संस्थान व सुदामा देवी मेमोरियल स्कूल तिंदवारी की ओर से वितरित किये गए। इस दौरान किसान दलित युवा चेतना संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, प्रबंधक उदित नारायण त्रिपाठी इत्यादि लोग मौजूद रहें।
ये भी देखें – गलन भरी ठंड में क्या है गांव की हलचल? चउरा दरबार शो
तिंदवारी कस्बे के लोगों ने बताया, वह ऊनी कपड़े पाकर खुश हैं। इससे बच्चों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी। आगे कहा कि इस तरह के लोग और होने चाहिए।
ये भी देखें –
ठंड में खुद को बचाएं या फसल? गलन भरी ठंड में अन्ना मवेशियों से रखवाली | द कविता शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’