खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : गाँव में जानवरों में दोबारा उत्पन्न हो रही हैं ‘लंपी वायरस बीमारी’

बाँदा : गाँव में जानवरों में दोबारा उत्पन्न हो रही हैं ‘लंपी वायरस बीमारी’

जिला बाँदा के गाँव वासिलपुर में जानवरों मे दोबारा लंपी वायरस बीमारी देखने को मिल रही है। यह बीमारी पिछले एक हफ़्ते से जानवरों में देखी जा रही है । गाँव वालों ने बताया कि जानवरों को काफ़ी तेज बुखार हो रहा है। मुंह से खर-खर की आवाज़ आ रही है और लार भी निकल रही है। उनके शरीर पर बड़े-बड़े दाने निकल रहे हैं।

ये भी देखें – Lumpy Skin Disease : लंपी वायरस से 67,000 मवेशियों की गयी जान, स्वदेशी वैक्सीन ‘Lumpi-ProVacInd’ को आने में लगेंगे 3-4 महीने

वहाँ के चिकित्सालय अधिकारी डॉ. नंदलाल से इस बारे में बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि वैसे तो इस बीमारी का टीकाकरण जून-जुलाई में हो चुका है तो ये बीमारी होनी नहीं चाहिए। अगर ये बीमारी हो रही है तो यह लोगों की लापरवाही की वजह से हो रही है। समय रहते अगर गाँव के सभी लोग इस बीमारी का टीका अपने जानवरों मे लगवा लेते तो इनको यह बीमारी बिल्कुल नहीं होती।

ये भी देखें – 

महोबा : लंपी वायरस बीमारी से गाँव के लोगों में बना डर का माहौल

 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke