बाँदा जिले के महुआ ब्लॉक में ससुराल वालों द्वारा अपनी बहु को फांसी पर लटकाकर जान से मारने का मामला सामने आया है। गांव मोहतरा की रहने वाली मृतिका लक्ष्मी (22) की शादी 2016 में हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। ससुराल वालों द्वारा हमेशा उसके साथ मारपीट की जाती। पति भी दारु पीकर उसके साथ मारपीट करता। आरोप के अनुसार, 21 अगस्त को ससुराल वालों द्वारा लक्ष्मी को फांसी पर लटका दिया गया।
ये भी देखें – हमीरपुर: महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट का लगाया आरोप, कहा “बच्चा भी छीन लिया”
मायके वालों को घटना के दिन ही उनकी बेटी की मौत की सूचना मिली जिसके बाद वह उसके ससुराल पहुंचे। मायके वालों के अनुसार, जब वह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी का मृत शरीर ज़मीन पर पड़ा हुआ था। शरीर पर चोट के निशान थे जो कई सवाल खड़े कर रहे थे। उनकी बस यही मांग है कि आरोपी को कड़ी सज़ा दी जाए।
ये भी देखें – चित्रकूट : ससुराल वालों ने दहेज़ के लिए की बहु की हत्या, पिता ने लगाया आरोप
खबर लहरिया को बाँदा जिले के एसपी अभिनंदन ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। मामला उनके संज्ञान में आएगा तो उसी आधार पर मुकदमा दर्ज़ किया जाएगा।
वहीं अतर्रा थाने के एसओ का कहना था कि फांसी लगाने की जानकारी दी गयी थी। पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। वहीं मायके पक्ष से कोई रिपोर्ट दर्ज़ नहीं कराई गयी है।
ये भी देखें – चित्रकूट : ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप, देखिए पुलिस की कार्यवाही
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’