खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : बाढ़ के समय सरकार चुप, अब केन नदी के पास स्ट्रीट लाइट लगा मना रही खुशियां

बाँदा : बाढ़ के समय सरकार चुप, अब केन नदी के पास स्ट्रीट लाइट लगा मना रही खुशियां

केन नदी में बाढ़ आने से हज़ारों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए। लोगों को अपने घर-द्वार, गृहस्थी और जान भी गंवानी पड़ी। इतना सब कुछ जब लोगों ने खो दिया तो हमारी सरकार केन नदी भूरागढ़ पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाकर खुशियां मना रही है। अब जनाब उन लोगों के दिल से पूछिए जिनका सब कुछ चला गया। यह देखकर लोग हैरान और परेशान हैं कि आखिर सरकार लोगों के साथ ऐसा कर क्यों रही है। इस समय लोगों को इस दुःख से उभारने के लिए यह पैसा लगाना चाहिए था और स्ट्रीट लाइट तो बाद में भी लग सकती थी।

ये भी देखें – छतरपुर : सोरा तालाब में पानी ओवरफ्लो होने से बढ़ी 50 घर डूबने का संभावना

Banda news, Government stood silent during floods, now celebrating happiness by installing street lights near Ken river

             राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग के रामकेश निषाद स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया गया

जिला खनिज न्यास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत केन नदी के पुल पर स्ट्रीट तिरंगा लाइट का लोकार्पण दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को रात 09ः00 बजे राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग के रामकेश निषाद द्वारा किया गया। केन नदी पुल पर कुल 54 स्ट्रीट तिरंगा लाइटें लगाई गयी हैं।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : गाँव में फैली उल्टी-दस्त की बीमारी, दर्जनों लोग पड़े बीमार

Banda news, Government stood silent during floods, now celebrating happiness by installing street lights near Ken river

बुंदेलखंड के जिलों से होकर बहने वाली केन,यमुना, बाघन, चंद्रावल, पैशवनी और बेतवा नदियों ने आसपास के इलाकों में हाहाकार मचा दिया है। इस समय अब नदियों की बाढ़ की स्थिति में स्थिरता तो आई है लेकिन वहां पर लोगों का रहना दूभर हो गया है। पानी के बहाव से आये कूड़े-करकट  से गांवों में गंदगी का अंबार लग गया  है।

लोगों और जानवरों की लाशें सड़कर बदबू मार रही हैं। पीने का पानी दूषित हो गया है जिसके कारण घर-घर लोग बीमार पड़ रहें हैं। प्रशासन से लोग मांग कर रहे हैं कि गाँव में दवाई की व्यवस्था की जाए लेकिन प्रशासन को फुर्सत कहां है लोकार्पण समारोह कराने से।

ये भी देखें – छतरपुर : शिक्षकों का इंतजार कर लौट रहे बच्चे, समय पर नहीं खुलता शासकीय प्राथमिक शाला

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारि  ता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke